Beverly Johnson: अमेरिका की सुपरमॉडल बेवर्ली जॉनसन अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हो भी क्यों ना, वो 70 साल की उम्र में भी काफी सेक्सी और बोल्ड नजर आती हैं. उनकी फोटो देख लोग उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं. 22 साल की उम्र में अमेरिकन वोग और एले फ़्रांस के कवर पेज पर आने वाली पहली अश्वेत महिला (First Black Women) बनीं.
Slide Photos
Image
Caption
हॉलीवुड सुपरमॉडल बवर्ली जॉनसन 70 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव रहती हैं. खास बात ये है कि सुपरमॉडल बवर्ली साल 1974 में Vogue के कवर पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला (Black Women) थीं.
Image
Caption
अफ्रीकी-अमेरिकी महिला बवर्ली जॉनसन एक अमेरिकी सुपरमॉडल हैं. वो न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलिंग लेखक के साथ एक एक्ट्रेस और बिजनेसमैन हैं. फैशन की दुनिया में वो एक बड़ा नाम हैं. बेवर्ली ब्लैक लिस्ट का एक हिस्सा हैं, जो अमेरिका के 50 सबसे प्रभावशाली अफ्रीकी-अमेरिकियों की एक फोटोग्राफिक असेंबली है. बेवर्ली की फोटो वाशिंगटन डीसी में नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में भी लगा हुआ हैं.
Image
Caption
माइकल जैक्सन के "लाइबेरियन गर्ल" म्यूजिक वीडियो में बेवर्ली जॉनसन नजर आई थीं. इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं.
Image
Caption
बेवर्ली का तीन-दशक का करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने 70 के दशक में मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री ली. 1990 के दशक में वो 500 से ज्यादा मैगजीन के कवर और हजारों editorial pages पर नजर आईं. बेवर्ली फीचर फिल्मों और टेलीविजन शोज में भी दिखाई देती रही हैं.
Image
Caption
बेवर्ली जॉनसन ने दो शादियां की हैं. उन्होंने पहले बिली पॉटर नाम के एक रियल एस्टेट एजेंट से शादी की थी जब वो केवल 19 साल की थीं. उनकी ये शादी केवल चार साल तक चली. इसके बाद 25 साल की उम्र में उन्होंने दोबारा शादी की. दो साल बाद उनका तलाक हो गया. उनका एक और हाई-प्रोफाइल रिश्ता था. उन्होंने एक्टर क्रिस नोथ को पांच साल तक डेट किया था.
Image
Caption
बेवर्ली जॉनसन एक प्राउड दादी हैं. उनके 4 grandchildren हैं. हालांकि उनकी फिटनेस देखकर कोई इस बात पर यकीन नहीं कर सकता है. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफस्टाइल को काफी अच्छे से मेंटेन किया हुआ है.