अर्नाल्ड श्वार्जनेगर 74 साल की उम्र में अपनी फिटनेस से तहलका मचा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी फिटनेस वीडियो देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं. टर्मिनेटर फिल्म से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले अर्नाल्ड अपनी एक्टिंग ही नहीं सही लाइफस्टाइल, स्ट्रेंथ और सुपरफिट बॉडी के लिए भी लोकप्रिय हैं. लाखों युवा और फिटनेस प्रोफेशनल के लिए वह रोल मॉडल की तरह हैं. तस्वीरों में देखें इस सुपरहिट एक्टर का वर्कआउट.
Slide Photos
Image
Caption
अर्नाल्ड श्वार्जनेगर इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपने जिम वीडियो डालते हैं. उनके वीडियो पर फैंस के कॉमेंट्स की बाढ़ आ जाती है. हर कोई उनसे हमेशा चिरयुवा दिखने के टिप्स मांगता नजर आता है. इंस्टाग्राम पर उनके फोटो और वीडियो पर फैंस का लट्टू होना पूरी तरह से समझ में भी आता है.
Image
Caption
दुनिया के सबसे बड़े रोल मॉडल्स में से एक माने जाने वाले अर्नाल्ड ने हाल के दिनों में अपना रहन सहन पूरी तरह बदल लिया है. वह अब पूरी तरह से वीगन हो चुके हैं. किसी तरह के मीट का सेवन नहीं करते है. हॉलीवुड स्टार कहते हैं, 'अब ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां और अनाज या दूसरे स्वास्थ्यवर्धक प्राकृतिक भोजन को प्राथमिकता देता हूं. मैं मांस या जानवरों के दूसरे उत्पादों से पूरी तरह दूर रहता हूं.'
Image
Caption
टर्मिनेटर स्टार सिर्फ जिम तक ही सीमित नहीं रहते हैं. उनकी रूटीन में साइकल चलाने से लेकर तैराकी और दूसरी शारीरिक गतिविधियां भी शामिल हैं. वह लंबी दौड़ भी लगाते हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर युवाओं को नशे समेत दूसरी बुरी आदतों से दूर रहने और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
Image
Caption
टर्मिनेटर स्टार जलवायु संरक्षण को लेकर बहुत जागरूक हैं. इस मुद्दे पर वह अपने स्तर पर कई तरह के काम भी करते हैं और कई मिशन में हिस्सा लेते हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे उनकी एक ख्वाहिश के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'काश, मैं टर्मिनेटर की तरह समय में पीछे जा सकता और भविष्य के लिए बिना प्रदूषण वाले ऊर्जा स्रोत तैयार कर सकता.' वह पेड़ों, जंगलो की कटाई से लेकर पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा खपत को रोकने से जुड़े जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़े हुए हैं.
Image
Caption
74 साल के हॉलीवुड स्टार के दुनिया भर में फैंस हैं. लोग उनकी एक्टिंग और एक्शन के जितने दीवाने हैं उतने ही उनकी फिटनेस और हेल्दी बॉडी के भी दीवाने हैं. दुनिया भर में शारीरिक स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे लोगों के वह रोल मॉडल हैं.
Image
Caption
कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और गठीली बॉडी से आपका दिल जीतने वाले अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने कोविड के दौरान लोगों को फिटनेस के लिए एजुकेट किया था. इस दौरान वह लगातार वीडियो डालकर फैंस को घर में रहकर फिट रहने के टिप्स देते थे. बता दें कि अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर एक्टर, बॉडी बिल्डर के अलावा मॉडल, बिजनेसमैन और राजनेता भी हैं. वे कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं.