दुनियाभर में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बनाई है. साथ ही इतनी सक्सेस हासिल की है जिससे उनकी अच्छी खासी नेटवर्थ भी हो गई है. आज हम आपको उस अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी पर दौलत (Worlds richest actress) के मामले में वो काफी आगे है. जी हां, खूबसूरती ही नहीं अमीरी से मामले में भी ये एक्ट्रेस बड़े से बड़े बिजनेसमैन को पीछे छोड़ देती है. वो कोई और नहीं बल्कि Jami Gertz हैं. 

हॉलीवुड एक्ट्रेस जामी बेथ गर्ट्ज ने अपने करियर में एक भी हिट नहीं दी लेकिन वो बेशुमार दौलत की मालकिन हैं. इनके आगे बॉलीवुड छोड़ो हॉलीवुड की रिहाना, सेलेना जैसी पॉपस्टार भी फेल हैं. लीड एक्ट्रेस के तौर पर जामी को भले ही कभी सफलता नहीं मिली पर वो 90 के दशक में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 1965 को शिकागो में जन्मी जामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1981 में फिल्म एंडलेस लव से की थी. जामी कई फिल्मों और टेलीविजन शोज में नजर आईं. उन्होंने एली मैकबील जैसी हिट सीरीज में लीड रोल निभाया जिसके लिए उन्हें एमी अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.

नहीं दी एक भी हिट फिर भी है इतनी संपत्ति
ऐसे में सवाल उठता है कि जामी इतनी अमीर कैसे हैं? बता दें कि उन्होंने 1989 में अरबपति टोनी रेसलर से शादी की थी. शादी के बाद उनकी संपत्ति में अपार बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा वो मिल्वौकी ब्रुअर्स और अटलांटा हॉक्स की को-ओनर भी हैं. जामी ने कई अन्य बिजनेस में निवेश करके अपनी संपत्ति में इजाफा किया है.

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan या Tom Cruise नहीं, ये है दुनिया का सबसे अमीर एक्टर, 11000 करोड़ से ज्यादा की है नेटवर्थ

ये है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस
भारत की इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'सल्तनत' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. वो शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान जैसे हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं.  वो कोई और नहीं बल्कि 90 की टॉप एक्ट्रेस जूही चावला हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Worlds richest actress Jami Gertz net worth 66000 crore rupees with no hits worst actress award wealth know secret
Short Title
दुनिया की सबसे अमीर हीरोइन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jami Gertz
Caption

Jami Gertz

Date updated
Date published
Home Title

दुनिया की सबसे अमीर हीरोइन, नहीं दी एक भी हिट फिर भी 66000 करोड़ रुपये की है नेटवर्थ

Word Count
393
Author Type
Author