डीएनए हिंदी: गूगल आज अपने गूगल डूडल (Google Doodle) के जरिए दिग्गज डांसर और कोरियोग्राफर विली निंजा (Willi Ninja) की विरासत का जश्न मना रहा है. उन्हें 'वोगिंग के गॉडफादर' (Godfather of Voguing) के रूप में भी जाना जाता है. वो दुनियाभर में डांस और कोरियोग्राफी की वजह से काफी मशहूर थे. विली का असली नाम विलियम रोसको लीक था. ऐसे में आज उनकी जिन्दगी के बारे में जानते हैं कुछ अनसुनी बातें. 

विली निंजा का निधन महज 45 साल की उम्र में एड्स जैसी घातक बीमारी से हुआ था. 1961 में जन्मे विली फ्लशिंग क्वीन में पले बढ़े थे. डांस के प्रति उनके प्यार और शिद्दत को उनकी मां ने काफी सपोर्ट किया. उनकी मां भले ही उन्हें डांस के लिए महंगी क्लासेस नहीं दे सकती थीं पर विली के डांस के लिए प्यार ने उन्हें एक दिन आइकॉनिक स्टार बना दिया. 

इसके बाद विली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1980 के दशक में हार्लेम ड्रैग बॉल सीन में विली उभरे और दुनिया भर में उन्होंने वोगिंग जैसे डांस फॉर्म को पहुंचाया. 1982 में उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में गोद लिए गए समलैंगिक और ट्रांसजेंडर बच्चों को अपनाया और हाउस ऑफ निंजा की स्थापना की.

देखते ही देखते विली एक कोरियोग्राफर, संगीतकार, रनवे मॉडल और मॉडलिंग कोच के रूप में फेमस हो गए.उनकी विरासत  जारी है क्योंकि हाउस ऑफ निंजा के मेंबर आज भी एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं.

वोगिंग की कला के लिए हैं फेमस 

उन्होंने वोगिंग की कला में महारत हासिल की. ये एक ऐसा डांस फॉर्म है जो जटिल, माइम और मार्शल आर्ट जैसे आंदोलनों के साथ फैशन को जोड़कर बना है. यह डांस फॉर्म हार्लेम बॉलरूम दृश्य से उभरा, जो एलजीबीटीक्यू+ ब्लैक और लैटिनो लोगों द्वारा स्थापित एक सुरक्षित स्थान था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Willi Ninja iconic dancer Google Doodle celebrates choreographer Black LGBTQ+ Godfather of Vogue
Short Title
Willi Ninja: गूगल ने डूडल बनाकर दिया इस दिग्गज डांसर को ट्रिब्यूट,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Willi Ninja (pc: Twitter)
Caption

Willi Ninja (pc: Twitter)

Date updated
Date published
Home Title

Willi Ninja: गूगल ने डूडल बनाकर दिया इस दिग्गज डांसर को ट्रिब्यूट, 'वोगिंग के गॉडफादर' के बारे में जानें क्या है खास