डीएनए हिंदी: ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) 2022 विजेताओं से ज्यादा एक 'थप्पड़ कांड' के चलते काफी चर्चा में रहा. बेस्ट एक्टर का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने ऑस्कर के एक इवेंट में कॉमेडियन क्रिस रॉक (Comedian Chris Rock) को मंच पर जाकर को थप्पड़ जड़ दिया था. अब 4 महीने बाद थप्पड़ कांड स्मिथ ने इसपर खेद व्यक्त किया है. विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कॉमेडियन से माफी मांगी है. 

विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर ने कॉमेडियन से माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि वो क्रिस रॉक के पास पहुंचे थे, लेकिन कॉमेडियन अभी बात करने के लिए तैयार नहीं हैं. कॉमेडियन को थप्पड़ मारने के लिए एक्टर ने और उनके परिवार से माफी मांगी है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

विल स्मिथ ने वीडियो में कहा- मैं उस वक्त अपना दिमागी संतुलन खो बैठा था. ये काफी उलझा सा था. मैं क्रिस तक पहुंचा था और मुझे वापस मेसेज मिला कि वो बात करने के लिए रेडी नहीं है. जब वो तैयार होंगे तो बात कर लेंगे. तो मैं आपसे कहूंगा, क्रिस- मैं आपसे माफी मांगता हूं. मेरा व्यवहार स्वीकार करने लायक नहीं था और आप जब भी मुझसे बात करना चाहें मैं यहीं हूं."

विल स्मिथ ने आगे कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि इस घटना से उन्होंने कितनों को दुखी किया है. इस दौरान उन्होंने क्रिस रॉक की मां से भी माफी मांगी. विल स्मिथ ने कहा, "मैं क्रिस की मां से माफी मांगना चाहता हूं, मैं क्रिस के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं, खासकर टोनी रॉक से. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे."

ये भी पढ़ें: Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर Memes की बरसात, जानिए ट्विटर पर क्या कह रहे लोग

दरअसल, क्रिस रॉक ने ऑस्कर कार्यक्रम के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट पर मजाक किया था. मजाक सुनकर विल स्मिथ मंच पर गए और क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया. कॉमेडियन क्रिस रॉक ने दरअसल जेडा पिंकेट के छोटे बालों पर टिप्पणी की थी.  हालांकि जब विल को ऑस्कर अवॉर्ड मिला तो अपने भाषण में विल स्मिथ रो पड़े और मंच पर क्रिस रॉक को मारने के लिए माफी भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें: Will Smith ने 'थप्पड़ कांड' से पहले सुनाई थी बचपन की दर्द भरी दास्तां, बोले- मां को पीटते थे मेरे पिता

हालांकि इस थप्पड़ कांड की गूंज काफी समय तक रही. एक्टर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हुई. फिर विल ने खुद ही ऑस्कर आयोजित करने वाली अकादमी से इस्तीफा दे दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Will Smith Apologises To Chris Rock and his family For Oscar Slapgate Again said I Made A Mistake
Short Title
Will Smith ने क्रिस रॉक सें मांगी माफी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Will Smith Chris Rock
Caption

Will Smith Chris Rock 

Date updated
Date published
Home Title

Will Smith ने क्रिस रॉक सें मांगी माफी, 4 महीने बाद अपने किए पर हो रहा मलाल