डीएनए हिंदी: सुपरमॉडल गीगी हदीद (Gigi Hadid) लत कारण की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में गीगी को कस्टम ऑफिसर ने कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार (Gigi Hadid arrested) कर लिया था. अधिकारी ने उन्हें गांजे (ड्रग्स) के साथ पकड़ा था जो उनके सामान में पाया गया था. इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. जानें आखिर क्या है पूरा मामला. 

न्यूज आउटलेट केमैन मार्ल रोड की मानें तो, गिगी हदीद और उनकी एक दोस्त निजी विमान से केमैन आइलैंड पहुंचे थे. कथित तौर पर कस्टम ऑफिसर को उनके सामान में मारिजुआना और संबंधित सामान मिला. इस कारण उन्हें मारिजुआना आयात करने के शक में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

खबर की मानें तो उन्हें 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके दो दिन बाद, 12 जुलाई को, वो अदालत में पेश हुए और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया. दोनों पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. फिलहाल उन पर कोई और आरोप नहीं लगा है.

सुपरमॉडल हैं गीगी हदीद

गिगी हदीद अमेरिका की एक सुपरमॉडल और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं. वो अमेरिका ही नहीं दुनिया की पॉपुलर मॉडल्स में से एक हैं. खास बात ये है कि गिगी ने 2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें: NMACC Gala: Hollywood स्टार्स पर चढ़ा देसी रंग, साड़ी में नजर आईं Gigi Hadid और Zendaya, देख फैंस हुए क्रेजी

भारत आकर खूब बटोरी थीं सुर्खियां

गीगी इसी साल अप्रैल में भारत आई थीं. उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंच में शिरकत की थी. इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे शामिल हुए थे. गीगी के अलावा इस इवेंट में टॉम हॉलैंड, जेंडाया और पेनेलोप क्रूज जैसे हॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहे. गीगी की साड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद भारत में उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Supermodel Gigi Hadid Arrested With Ganja Possession Of Marijuana The Caymen Islands Released On Bail
Short Title
सुपरमॉडल गिगी हदीद के पास से मिला ड्रग्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gigi Hadid
Caption

Gigi Hadid 

Date updated
Date published
Home Title

सुपरमॉडल गिगी हदीद के पास से मिला ड्रग्स, पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें अपडेट