डीएनए हिंदी: सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) इंडस्ट्री का कड़वा सच है. फिर चाहे बात बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड की. अब तक ना जाने कितनी एक्ट्रेसेस इसे लेकर खुलकर अपनी आवाज उठा चुकी हैं. वहीं, अब इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरिल ली राल्फ (Sheryl Lee Ralph) का नाम भी शामिल हो गया है. शेरिल ली ने हाल ही में अपने साथ घटी एक ऐसी घटना का खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में एक पॉडकास्ट प्रोग्राम का हिस्सा बनने पहुंची थीं. यहां उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे एक फेमस जज ने उन्हें सेक्सुअली हैरेस किया था. एक्ट्रेस ने कहा,  'नेटवर्क के एग्जीक्यूटिव को भी इस बारे में जानकारी थी लेकिन वो चुप रहे. यहां तक कि कोई कुछ नहीं बोला बस इसलिए ताकि गलत इमेज ना बने.'

यह भी पढ़ें- Justin Bieber की वाइफ Hailey के सपोर्ट में उतरीं एक्स गर्लफ्रेंड Selena Gomez, मिली थी जान से मारने की धमकी 

राल्फ ने बताया, 'मैं एक पब्लिक प्लेस पर थी. वहां एक टेलीविजन शो के लिए शूट कर रही थी. तभी वो फेमस जज मेरे सामने से चलकर आया और उसने मेरी गर्दन को पीछे से पकड़ लिया. मैंने घबराकर पीछे मुड़कर देखा तब तक उसकी गंदी जीभ मेरी गर्दन पर थी. हम दोनों एक ही नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे. वहां सब लोग मेरे साथ ऐसा होता देख रहे थे लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा. वो खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे.'

राल्फ ने कहा, 'मैं उस समय चुप रही क्योंकि तब मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी. आज जब मैं एक मुकाम पर पहुंच गई हूं तो इसे लेकर बात कर रही हूं.' हालांकि, एक्ट्रेस ने उनके साथ इस तरह की हरकत करने वाले का नाम लेने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- Cameron Diaz Quits Hollywood: सुपरस्टार ने लिया फिल्में छोड़ने का फैसला, जानें क्या है वजह

शेरिल ली राल्फ ने कहा, 'आज इस बात को बताने का मेरा एक ही मकसद है, मुझसे गलती हुई है कि मैंने तब ये सब नहीं बोला लेकिन आज कह रही हूं अगर किसी के भी साथ ऐसी गंदी हरकत की जाए तो वो चुप न रहें, लोग चुप ना रहें. उन्हें आगे आकर बोलना चाहिए. खासकर वो लोग जिनके सामने इतना गलत हो रहा है. क्योंकि, कई बार आपकी चुप्पी ऐसा करने वालों के लिए हिम्मत बन जाती है. उनकी हिम्मत बढ़ेगी तो वे फिर आगे चलकर किसी ओर के साथ ऐसा करेंगे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sheryl Lee Ralph reveals she was sexually assaulted by famous TV judge Harassment
Short Title
Sexual Harassment: 'उसने मेरी गर्दन को जीभ से चाटा और सब तमाशा देखते रहे'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शेरिल ली राल्फ (Sheryl Lee Ralph)
Date updated
Date published
Home Title

Sexual Harassment: 'उसने मेरी गर्दन को जीभ से चाटा और सब तमाशा देखते रहे', अपने साथ हुई गंदी हरकत पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा