डीएनए हिंदी: पॉपुलर अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) इस वक्त जबरदस्त सु्र्खियों में आ गई हैं. सेलेना ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चौंका देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट उनके एक्स बॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की वाइफ हैली बीबर (Hailey Bieber) से जुड़ा है. वहीं, अपने इस पोस्ट के साथ सेलेना ने दुख जताते हुए फैंस से एक अपील भी की है.
क्या है पूरा मामला?
सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. दोनों एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. एक समय था जब सेलेना और जस्टिन खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ जाते थे. वहीं, फैंस भी स्टार कपल की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे. हालांकि, फिर उनका ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. दोनों ने एक-दूसरे का साथ निभाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें- Selena Gomez नहीं बन पाएंगी मां! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सिंगर
सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने मूव ऑन करते हुए हैली बीबर से शादी कर ली. दोनों की शादी को करीब 5 साल पूरे हो गए हैं हालांकि, फैंस आजतक सेलेना और जस्टिन को भूल नहीं पाए हैं. यही वजह है कि इसे लेकर हैली को ताने दिए जाते हैं. हालांकि, अब मॉडल को लेकर फैंस के मन में नफरत इस कदर बढ़ गई है कि उन्हें जाने से मारने की धमकी तक मिलने लगी है. ट्रोल्स लगातार हैली को धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं. इसी कड़ी में हैली ने सेलेना से बात की थी जिसके बाद अब सिंगर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से ऐसा ना करने की अपील की है.
मामले को लेकर सिंगर और एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में सेलेना लिखती हैं, 'हैली बीबर मेरे पास आई थीं. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां और नफरत भरी निगेटिविटी मिल रही है. ये वो नहीं है, जिसके लिए मैं खड़ी हूं...किसी को भी नफरत या धमकी का एक्सपीरियंस नहीं होना चाहिए. मैंने हमेशा दयालुता की वकालत की है और इस बार भी मैं ये सब रोकना चाहती हूं.
यह भी पढ़ें: Selena Gomez birthday: इस सिंगर के प्यार में दीवानी थीं सेलेना गोमेज, रिलेशनशिप में झेला था धोखा और इमोशनल एब्यूज
यहां देखें सेलेना गोमेज की स्टोरी-
बता दें कि जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज साल 2010 से 2018 तक ऑन-ऑफ रिलेशनशिप में रहे. हालांकि, फिर ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने हैली से साल 2018 में शादी कर ली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Justin Bieber की वाइफ Hailey के सपोर्ट में उतरीं एक्स गर्लफ्रेंड Selena Gomez, मिली थी जान से मारने की धमकी