डीएनए हिंदी: इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी अपनी राय खुलकर जाहिर करती दिखाई दे जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी नई वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा में हैं. सिटाडेल (Citadel) नाम की ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी. एक्ट्रेस ने इसी बीच DNA से Exclusive बातचीत की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड में ऑडिशन और काम करने के तरीके के बारे में काफी कुछ कहा है.
प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वो लगभग 10 साल पहले हॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं. वहां प्रियंका ने काम करने के तरीके में सबसे बड़े अंतर के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि यहां पर स्टार्स को रोल के लिए ऑडिशन देना पड़ता है. उन्होंने बॉलीवुड को लेकर कहा कि यहां पर बड़े सितारे रोल के लिए लगभग कभी भी ऑडिशन नहीं देते हैं और उन्हें उनकी स्टार पावर के आधार पर कास्ट किया जाता है. एक्ट्रेस का कहना है कि विदेशों में ऑडिशन आम है.प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें भी कई बार ऑडिशन देने पड़े भले ही वो एक अनुभवी एक्ट्रेस थीं.
डीएनए के साथ इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि कास्टिंग के इस तरीके को अपनाया जाना चाहिए. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी आने वाली प्राइम वीडियो सीरीज सिटाडेल के लिए ऑडिशन दिया है तो प्रियंका ने जवाब में कहा, 'मैंने ऑडिशन नहीं दिया था, लेकिन मेरी पहली फिल्म क्वांटिको के लिए मैंने ऑडिशन दिया.' एक्ट्रेस ने आगे कहा 'ऑडिशन देना कोई बुरी बात नहीं है. ये नॉर्मल है. लोगों को योग्यता को लेकर कास्ट करना चाहिए न कि इसलिए कि कोई आपको पसंद करता है या किसी ने आपकी सिफारिश की है.'
ये भी पढ़ें: म्यूजिक कॉन्सर्ट से पहले पापा Nick Jonas के साथ बेटी Malti Marie ने किया साउंडचेक, फोटो देख पिघल जाएगा दिल
इसके अलावा एक्ट्रेस ने हॉलीवुड में एशियाई लोगों की कमी के बारे में भी बात की. प्रियंका ने कहा, 'भारत में एक साल में एक हजार से ज्यादा फिल्में बनती हैं. हमारे टेक्निशियन वर्ल्ड क्लास हैं. यहां तक कि उन्हें हॉलीवुड ने काम पर रखा गया है क्योंकि हम अपने काम में अच्छे हैं. लेकिन फिर भी, हमें दरकिनार कर दिया गया है.'
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra की कंपनी ने एक साल में कमा ली इतनी दौलत, पीछे रह गईं Kylie Jenner और Selena Gomez
प्रियंका ने कहा कि वो अमेजॉन प्राइम के साथ एक ऐसी डील कर रही हैं जहां वो उनके साथ कई शो बनाएंगी जिसमें न केवल भारतीय चेहरों को स्टार किया जाएगा बल्कि कैमरे के पीछे भारतीय होगें और उसमें महिलाएं भी शामिल हैं. एक्ट्रेस ने कहा 'मेरा सपना है कि मैं हॉलीवुड को ब्राउन फेसेस से भर दूं क्योंकि मुझे पता है कि हम विश्व मंच पर आने के लिए कितने काबिल हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Priyanka Chopra ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में कास्टिंग के अंतर को लेकर तोड़ी चुप्पी, Exclusive बातचीत में खोले कई राज