डीएनए हिंदी: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शुरुआत में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) को लाइम लाइट से दूर रखा. काफी समय तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं दिखाया था पर अब जब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का फेस रिवील कर दिया है तो वो आए दिन मालती के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर पीसी ने बेटी के साथ बेहद क्यूट फोटो शेयर की. मां-बेटी की फोटो देख इंटरनेट पर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बेटी के साथ कुछ फुरसत के पल बिताए हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें एक्ट्रेस को फुटपाथ पर चलते हुए देखा जा सकता है. ग्रीन कलर के ओवरसाइज शर्ट और पैंट पहनकर प्रियंका ने व्हाइट बेसबॉल कैप और मैचिंग व्हाइट स्नीकर्स भी पहने थे. उनके साथ बेबी मालती भी नजर आईं. एक फोटो में उन्होंने उसे गोद में लिया था और एक में वो दोनों पैदल चल रहे थे.
ये भी पढ़ें: म्यूजिक कॉन्सर्ट से पहले पापा Nick Jonas के साथ बेटी Malti Marie ने किया साउंडचेक, फोटो देख पिघल जाएगा दिल
एक्ट्रेस ने इन फोटोज को 'समर डेज' टाइटल दिया है. फैंस उनकी फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर उनकी फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं. लोग प्रियंका चोपड़ा को फैमिली टाइम बिताते हुए देख खुश हैं क्योंकि एक्ट्रेस बीते की दिनों से अपनी फिल्म और उसके प्रमोशन को लेकर बिजी थीं.
बता दें कि बीते दिनों एकट्रेस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लव अगेन और ग्लोबल स्पाई सीरीज सिटेडल में नजर आई थीं. दोनों ही सीरीज को फैंस काफी प्यार मिला और इसे विदेश में ही नहीं भारत में भी पसंद किया जा रहा है. हालांकि कई लोगों से इसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra से Anushka Sharma तक, अपने बच्चों का चेहरा क्यों छुपाते हैं सेलेब्रिटीज?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Priyanka Chopra ने बेटी के साथ बिताए फुरसत के पल, क्यूट फोटोज देख आप भी हार जाएंगे दिल