डीएनए हिंदी: अमेरिका की फेमस टीवी एक्ट्रेस और मॉडल पेरिस हिल्टन (Paris Hilton) एक जाना माना हैं. दुनियाभर में उनकी लाखों करोड़ों फैन फॉलोइंग हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ भयानक हादसों के बारे में शेयर किया है. पेरिस ने खुलासा किया कि जब वो 15 साल की थीं तब एक बुजुर्ग आदमी ने उनका रेप किया था. सालों बाद पेरिस के इस खुलासे ने खलबली मचा दी है.
हाल ही में ग्लैमर यूके को दिए एक इंटरव्यू में, पेरिस हिल्टन ने अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब वो 15 साल की थीं तब एक बुजुर्ग आदमी ने पहले उन्हें नशा दिया और उसके बाद उनका रेप किया. उन्होंने बताया कि वो अपने दोस्त के साथ मॉल में उस बुजुर्द आदमी से मिली थीं.
पेरिस हिल्टन ने कहा, 'वो दुकानों के आसपास घूमता रहता था. हमने बात की और मैंने पेजर नंबर दे दिया. और फिर एक दिन, उन्होंने हमें अपने घर बुलाया और बेरी वाइन कूलर पिला दी.' हिल्टन ने कहा कि उसने उन्हें वाइन पीने के लिए मजबूर था. बाद में उन्हें पता चला कि उन्हें नशा दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Paris Hilton के घर गूंजी किलकारी, क्यूट बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस, हाथ थामे शेयर की फर्स्ट Pic
पेरिस ने कहा, 'एक या दो घूंट लेने के बाद मुझे चक्कर और घबराहट महसूस होने लगी थी. मुझे नहीं पता कि उसने उसमें क्या मिलाया था पर मैं बेहोश हो गईं और कुछ घंटे बाद जब उठी तो मालूम हुआ कि मुझे असॉल्ट किया गया है.'
ये भी पढ़ें: Paris Hilton: गायब हुआ इस मशहूर एक्ट्रेस का डॉगी, किया इनाम का ऐलान, खोज में जुटे डिटेक्टिव
हाल ही में बनी हैं मां
पेरिस हिल्टन और कार्टर रियम ने सालों तक डेट करने के बाद नवंबर 2021 में शादी कर ली थी. वहीं इसी साल जनवरी में पेरिस हिल्टन ने सरोगेसी के जरिए बेटे को जन्म दिया. उन्होंने पोस्ट शेयर कर खुशखबरी शेयर की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
15 साल की उम्र में नशा देकर एक बुजुर्ग आदमी ने किया था इस एक्ट्रेस का रेप, सालों बाद बताई आपबीती