डीएनए हिंदी: हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) के पूर्व पति जॉन पीटर्स (Jon Peters) ने अपनी वसीयत में उनका नाम शामिल किया है. इसके साथ ही पीटर्स ने पामेला के लिए एक करोड़ डॉलर अलग रखे हैं. एसशोबिज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले को लेकर 74 वर्षीय जॉन पीटर्स का कहना है कि वे पामेला एंडरसन के लिए पैसे छोड़ रहे हैं, फिर चाहे उन्हें इसकी जरूरत हो या ना हो. इसके साथ ही निर्माता ने कहा कि वे पामेला को हमेशा प्यार करेंगे.

गौरतलब है कि पामेला एंडरसन और जॉन पीटर्स ने साल 2020 की शुरुआत में एक-दूसरे से शादी की थी. हालांकि, उनकी ये शादी महज 12 दिनों तक ही चल सकी. अब इसे लेकर जॉन पीटर्स ने वैरायटी को बताया कि वे हमेशा अपने दिल में पामेला से प्यार करेंगे. 74 वर्षीय निर्माता ने कहा, 'वास्तव में मैंने अपनी वसीयत में उनके लिए 10 मिलियन डॉलर छोड़े हैं. हालांकि, उन्हें इस बारे में नहीं पता है. उन्हें क्या किसी को इस बारे में नहीं पता है. मैं पहली बार इस बात का खुलासा कर रहा हूं. मुझे शायद यह नहीं कहना चाहिए लेकिन ये पैसे उनके लिए हैं, चाहे उन्हें इसकी जरूरत हो या नहीं.'

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म पठान पर फिदा हुईं एडल्ट स्टार, पोस्टर के साथ दिया पोज

जॉन पीटर्स ने आगे कहा, 'शादी की इस पूरी घटना ने मुझे डरा दिया है. इसने मुझे एहसास कराया कि 74 साल की उम्र में मुझे एक साधारण शांत जीवन चाहिए. इसलिए, मुझे लगता है कि सबसे अच्छी बात जो हम कर सकते हैं, वह है कि मैं कुछ दिनों के लिए दूर जा रहा हूं. दुनिया जानती है कि हमने यह किया और मुझे लगता है कि अब हमें अपने अलग तरीके से जीने की जरूरत है.'

गौरतलब है कि पामेला एंडरसन और जॉन पीटर्स ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था. हालांकि, इसके 12 दिन बाद ही दोनों ने तलाक लेकर इस रिश्ते को खत्म कर दिया. वहीं, इससे पहले निर्माता जॉन पीटर्स दावा कर चुके हैं कि 12 दिन की शादी के दौरान उन्होंने पामेला एंडरसन के 200,000 डॉलर के ऋण का भुगतान किया था. पीटर्स का कहना था कि पामेला ने उनसे पैसे के लिए शादी की थी. 

यह भी पढ़ें- Paris Hilton के घर गूंजी किलकारी, क्यूट बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस, हाथ थामे शेयर की फर्स्ट Pic  

जॉन पीटर्स 'बैटमैन' को प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, पामेला ने जॉन पीटर्स से पहले टॉमी ली (Tommy Lee) और किड रॉक (Kid Rock) के साथ शादी की थी. इसके बाद उन्होंने रिक सॉलोमॉन (Rick Salomon) के साथ दो बार शादी की. पामेला भारतीय टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 4 (Bigg Boss 4) में नजर आ चुकी हैं. उस दौरान वे 3 दिनों तक बीबी हाउस में रही थीं और इसके लिए उन्होंने भारी भरकम कीमत भी ली थी.

(इनपुट- आईएएनएस)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pamela Anderson Husband of 12 Days Producer Jon Peters Reveals He Leaving Her 10M dollar in Will
Short Title
Pamela Anderson: बस 12 दिन चली थी पामेला एंडरसन की शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pamela Anderson-Jon Peters
Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ 12 दिन चली थी इस एक्ट्रेस की शादी, पूर्व पति की वसीयत में मिले 81 करोड़ रुपये