डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और उनकी वाइफ हैली बीबर (Hailey Bieber) इन दिनों अपने एक कमेंट को लेकर जमकर लोगों के निशाने पर हैं. रमजान (Justin comment on Ramzan) पर किए अपने हालिया टिप्पणी को लेकर कपल को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है. पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) ने उनकी क्लास लगाई थी और अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर (Pakistani Actress Ayesha Omar) ने भी स्टार कपल को लताड़ा है. जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
दरअसल हाल ही में जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने रमजान के फास्ट पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. एक वीडियो में कपल रोजा पर हंसते हुए और मजाक करते हुए नजर आया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये 'आपके शरीर को पोषण से वंचित करता है'. उनके इस कमेंट की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. इनमें से एक नाम गौहर खान का है और अब, पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने भी इसे लेकर जस्टिन और हैली को फटकार लगाई है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर आयशा ने उन्हें करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा 'मानसिक और भावनात्मक लाभों के अलावा, दुनिया के बड़े वैज्ञानिक और डॉक्टर अब उपवास और फास्ट के कई शारीरिक स्वास्थ्य लाभों पर लगातार जोर दे रहे हैं, जिसमें बीमारियों को उलटना, उम्र को कम करना और कोशिका पुनर्जनन शामिल हैं. यह ठीक है अगर वो अभी तक नहीं जानते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें शर्मिंदा करने के बजाय किसी को प्रबुद्ध करना चाहिए और उन्हें कुछ पढ़ने या देखने की सामग्री भेजनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Ayesha Omar ने बताया Sania Mirza और Shoaib Malik के रिश्ते का सच, क्रिकेटर संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी
इससे पहले गौहर खान ने कहा था, 'ये साबित करता है कि वे कितने मूर्ख हैं. केवल अगर वे इसके पीछे के विज्ञान के बारे में जानते थे और इससे स्वास्थ्य लाभ! एक शिक्षा प्राप्त करें. एक राय होना ठीक है लेकिन सही ढंग से सामने रखने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान बनें.'
ये भी पढ़ें: Justin Bieber की वाइफ Hailey के सपोर्ट में उतरीं एक्स गर्लफ्रेंड Selena Gomez, मिली थी जान से मारने की धमकी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Justin Bieber और उनकी पत्नी को रमजान पर कमेंट करना पड़ा भारी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाई लताड़