डीएनए हिंदी: Murder Mystery 2 Trailer: हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की अपकमिंग फिल्म मर्डर मिस्ट्री 2 (Murder Mystery 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे देखने के बाद एक्ट्रेस के एक लुक की काफी चर्चा है. उनके इंडियन फैंस इस लुक को देख क्रेजी हो गए हैं. हम बात कर रहे हैं जेनिफर एनिस्टन के इंडियन आउटफिट. एक्ट्रेस इस फिल्म में लहंगे में नजर आ रही हैं जिसे देख भारत में उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. खास बात ये है कि इस आउटफिट को भारत के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया गया.

दरअसल इंस्टाग्राम यूजर डाइट सब्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है. डायट सब्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक शख्स के पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि जेनिफर एनिस्टन ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ है. 

jennifer

फिल्म मर्डर मिस्ट्री 2 का ट्रेलर सोमवार शाम नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. फिल्म में जेनिफर एनिस्टन के साथ एडम सैंडलर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों को अपने दोस्त महाराजा (आदील अख्तर) की शादी का जश्न मनाने के लिए उनके निजी आईलैंड पर आमंत्रित किया जाता है. इसी दौरान एक सीन में जैसे ही उत्सव शुरू होता है, जेनिफर मैचिंग ज्वैलरी के साथ क्रीम कलर का लहंगा पहनकर पहुंचती हैं.

ये भी पढ़ें: Pamela Anderson: सिर्फ 12 दिन चली थी पामेला एंडरसन की शादी, पूर्व पति की वसीयत में मिल गए 81 करोड़ रुपये

jennifer

इसी के साथ एडम ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी हुई थी. जेनिफर और एडम ने ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. इसी के साथ Manish Malhotra World ने भी अपने इंस्टा पर कई स्टोरीज शेयर की हैं. ये फिल्म 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 

ये भी पढ़ें: Paris Hilton के घर गूंजी किलकारी, क्यूट बेटे की मां बनीं एक्ट्रेस, हाथ थामे शेयर की फर्स्ट Pic

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Murder Mystery 2 trailer Adam Sandler Jennifer Aniston wears Manish Malhotra lehenga fans love Indian attire
Short Title
Murder Mystery 2 trailer: Jennifer Aniston को लहंगे में देख इंडियन फैंस हुए क्रे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Murder Mystery 2 trailer: Jennifer Aniston
Caption

Murder Mystery 2 trailer: Jennifer Aniston 

Date updated
Date published
Home Title

Jennifer Aniston को लहंगे में देख इंडियन फैंस हुए क्रेजी, इस फैशन डिजाइनर ने किया डिजाइन