डिएनए हिंदी: प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और उनकी फैमिली अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक्ट्रेस के पति निक जोनस(Nick Jonas) के ब्रदर्स का म्यूजिक बैंड खबरों में छाया रहता है. वहीं, इन दिनों निक जोनस के बड़े भाई जो जोनस( Joe Jonas) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस सोफी टर्नर(Sophie Turner) चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी सिंगर जो जोनस और उनकी पत्नी सोफी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक जो और सोफी तलाक की लेने वाले हैं और वे अपनी चार साल की शादी को खत्म करने वाले हैं. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया है कि इस जोड़े के बीच बीते छह महीनें से कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 

दरअसल, पोर्टल की ओर से बताया गया है कि जो ने तलाक दाखिल करने के लिए और सोफी से अलग होने के लिए लॉस एंजिल्स में तलाक के वकील से कांटेक्ट किया है. बता दें कि जो और सोफी की दो बेटियां हैं, जिसमें से एक का नाम विला है और दूसरी बेटी का जन्म बीते साल हुआ था. इंटरनेशनल न्यूज पोर्टल ने यह भी दावा किया है कि जो हमेशा ही अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं, यहां तक कि जब वे अमेरिकी म्यूजिकल टूर पर भी होते हैं तब भी. 

ये भी पढ़ें- Nick Jonas: भारत में 'निकुआ' और 'जीजू' जैसे निक नेम सुनकर Priyanka Chopra के पति ने यूं किया रिएक्ट, बताई अपनी फीलिंग

जो और सोफी नहीं दिया तलाक की खबरों पर रिएक्शन

वहीं, कपल के फिलहाल इन तलाक की खबरों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं दोनों के सोशल मीडिया हैंडल को देखा जाए तो सोफी ने आखिरी बार 15 अगस्त को, जो के कॉन्सर्ट की तस्वीर शेयर की थी और उन्हें सपोर्ट किया था. इसके साथ ही उन्होंने इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट में भी देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की मां बनेंगी 36 साल की ये हसीना? Citadel से सामने आई शॉकिंग अपडेट

जो और सोफी की साल 2019 में हुई थी शादी

आपको बता दें कि जो और सोफी साल 2016 से एक साथ है और साल 2017 में उन्होंने सगाई की थी. उसके बाद साल 2019 में एक समारोह में दोनों ने शादी कर ली थी. हालांकि उसके बाद वापस से उन्होंने परिवार और दोस्तों के सामने ग्रैंड शादी की थी. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Joe Jonas Sophie Turner Getting Divorce After 4 Years Of Marriage Know Full Details Here
Short Title
4 साल में टूट रही Priyanka Chopra के जेठ-जेठानी की शादी, Joe Jonas और Sophie Tu
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joe Jonas Sophie Turner
Caption

Joe Jonas Sophie Turner

Date updated
Date published
Home Title

 4 साल में टूट रही Priyanka Chopra के जेठ-जेठानी की शादी, Joe Jonas और Sophie Turner लेंगे तलाक?

Word Count
433