डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हैरी पॉटर (Harry Potter) सीरीज में 'प्रोफेसर डंबलडोर' (Dumbledore) का रोल निभा चुके अभिनेता माइकल गैंबोन (Michael Gambon Passed Away) का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे और उम्र से संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे. अचानक हालत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उन्होंने आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइकल गैंबोन लंबे समय से निमोनिया से ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था. माइकल के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर है. फैंस के साथ- साथ कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है.

हैरी पॉटर के तीसरे एपिसोड से 'डंबलडोर' के एक्टर बदले गए थे. पहले ये रोल अभिनेता रिचर्ड हैरिस कर रहे थे लेकिन बाद में माइकल गैंबोन ने एंट्री ली थी और वो तुरंत ही सबके फेवरेट बन गए थे. 2008 में रिचर्ड दुनिया छोड़कर चले गए थे जिसके बाद पॉटर हेड्स का दिल टूट गया था. वहीं, अब माइकल गैंबोन के निधन ने भी फैंस को बड़ा झटका दिया है.

ये भी पढ़ें- Harry Potter स्टार Daniel Radcliffe बने पिता, गर्लफ्रेंड Erin Darke ने दिया पहले बच्चे को जन्म  

बताया जा रहा है कि माइकल गैंबोन काफी समय से निमोनिया से जूझ रहे थे. एक्टर के पब्लिसिस्ट ने 82 वर्षीय एक्टर के निधन की पुष्टि की है. उनका निधन 28 सितंबर को हुआ है. इसके बाद एक्टर के परिवार ने भी स्टेटमेंट जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि 'हम सर माइकल गैंबोन के निधन से टूट गए हैं. वो बेहतरीन एक्टर के साथ- साथ पति थे और पिता भी थे. उन्होंने आज अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. इस दौरान उनकी पत्नी एन और बेटे फर्गस साथ थे'. बता दें कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 5 दश्कों तक काम किया था और वो शानदार एक्टिंग के साथ- साथ अपनी दमदार आवाज के लिए भी पहचाने जाते थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Harry Potter Dumbledore fame actor Michael Gambon passed away at 82 in hospital due to pneumonia
Short Title
नहीं रहे Harry Potter के सबसे बड़े जादूगर 'डंबलडोर'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harry Potter Dumbledore Michael Gambon Passed Away
Caption

Harry Potter Dumbledore Michael Gambon Passed Away

Date updated
Date published
Home Title

नहीं रहे Harry Potter के सबसे बड़े जादूगर 'डंबलडोर' Michael Gambon, इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे लंबी जंग

Word Count
350