डीएनए हिंदी: हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि एक्स मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास(Sherika De Armas) का निधन हो गया है.बताया जा रहा है कि शेरिका लंबे वक्त से सर्वाइकल कैंसर से जंग लड रही थीं, जिसके बाद दो साल की इस लंबी लड़ाई में उन्होंने 26 साल की में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बता दें कि उनका निधन 13 अक्टूबर को हुआ था. शेरिका का कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी का इलाज चला था. आपको बता दें कि साल 2015 में शेरिका मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट में उरुग्वे को रिप्रेजेंट कर रही थीं.
शेरिका की मौत के बाद से उरुग्वे के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. इसके साथ ही दुनिया भर में भी लोग शेरिका के मौत के शोक में डुबे हुए हैं. मॉडल के भाई मयक डी अरमान ने भी इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और दुख जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा- ऊंची उड़ान भरो, छोटी बहन. हमेशा और हमेशा.
शेरिक को दी श्रद्धांजलि
मिस यूनिवर्स उरुग्वे 2022 कार्ला रोमेरो ने शोक जाहिर किया है. उन्होंने लिखा- मिस डी अरमास इस दुनिया के लिए बहुत इवोल्व थी. मैं अपने लाइफ में अब तक मिली सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हूं. इसके अलावा साल 2021 की मिस उरुग्वे लोला डी लॉस सैंटोस ने भी शेरिका को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा- मैं आपको हमेशा याद रखूंगी न केवल उस सपोर्ट के लिए जो आपने मुझे दिया और आप मुझे कितना आगे बढ़ते देखना चाहते थे, बल्कि आपके प्यार, आपकी खुशी उन दोस्तों के लिए भी जो हमने शेयर किया और जो आज भी मेरे साथ है.
हमेशा से मॉडल बनना चाहती थीं शेरिका
आपको बता दें कि साल 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता चीन में आयोजित हुई थी. वहीं, 26 वर्षीय शेरिका उस दौरान टॉप 30 में भी शामिल नहीं हो पाई थीं. हालांकि वह 18 साल की छह कंटेस्टेंट में से एक थी. एक इंटरव्यू के दौरान शेकिना ने कहा था कि मैं हमेशा एक मॉडल बनना चाहती थीं, चाहे वह एक ब्यूटी मॉडल हो, एक एड हो या एक कैटवॉक मॉडल हो. मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज पसंद है और मुझे लगता है कि किसी भी लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेने का अवसर प्राप्त करना है. चुनौतियों से भरे इस एक्सपीरियंस को जीने में सक्षम होने पर मैं बहुत खुश हूं.
कैंसर पीड़ितों की करती थीं मदद
बता दें कि शेरिका ने एक मेकअप लाइन प्रोडक्ट लॉन्च किया था और शे डे अरमास नाम का स्टूडियो भी खोला था. इसके साथ ही उन्होंने पेरेज स्क्रेमिनी फाउंडेशन के साथ मिलकर काम किया करती थीं, जो कि कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट रह चुकी Sherika De Armas का हुआ निधन, दो साल से लड़ रही थीं कैंसर की जंग