डीएनए हिंदी: हॉलीवुड(Hollywood) फिल्मों का भारत में काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी बीच आज दो हॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुई हैं. क्रिस्टोफर नोलन(Christopher nolan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओपेनहाइमर(Oppenheimer) आज सिनेमाघरों रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ मार्गोट रोबी(Margot robbie) और रयान गोसलिंग(Ryan gosling) की बार्बी(Barbie) भी रिलीज हो गई है. दोनों फिल्मों को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, बता दें कि क्रिस्टोफर नोलन और मार्गोट रोबी की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. तो आइये जानते हैं फिल्म को लेकर आईएमडीबी रेटिंग कैसी रही है.

क्रिस्टोफर नोलन की ओपनहाइमर लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को आईएमडीबी के द्वारा अच्छी रेटिंग मिली है. फिल्म को 10 में से 9 रेटिंग मिली है. बता दें कि ओपेनहाइमर को यह रेटिंग 21 हजार वोट्स के आधार पर दी गई है. जिसमें से 61 प्रतिशत लोगों ने फिल्म को 10 रेटिंग दी है. वहीं, 18 प्रतिशत लोगों ने 9 रेटिंग दी है. 10 प्रतिशत लोगों ने 8 रेटिंग दी है और 1.9 प्रतिशत लोगों ने महज 1 रेटिंग दी है. वहीं, भारत में फिल्म की कमाई को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह इंडिया में 7 करोड़ तक पहले दिन की कमाई कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence का उर्फी जावेद ने किया विरोध, लोगों बोले- हम साथ हैं

बार्बी की रेटिंग

ओपेनहाइमर को छोड़ अब हम बात करेंगे मार्गोट रोबी की बार्बी को लेकर. यह फिल्म कई लोगों को खासकर लड़कियों को काफी अट्रैक्ट कर रही है. ओपेनहाइमर को जहां 9 रेटिंग मिली है. वहीं बार्बी को 7.8 रेटिंग दी गई है. इस फिल्म को 26.2 प्रतिशत लोगों ने 10 रेटिंग दी है. वहीं, 14.1 प्रतिशत लोगों ने 9 रेटिंग दी है. इसके अलावा 7 प्रतिशत लोगों ने 8 और 12.5 प्रतिशत लोगों ने 1 प्रतिशत रेटिंग दी है. फिल्म की रेटिंग 13 हजार वोट्स के आधार पर की गई है. जैसा कि आज फिल्म रिलीज हुई है तो इसका कलेक्शन भी कल तक ही आ पाएगा. हालांकि इसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म भारत में पहले दिन 3 से 4 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. 

ये भी पढ़ें- Oppenheimer Film Story: इतिहास की सबसे बड़ी तबाही का जिम्मेदार बना ये शख्स, जानें भगवद गीता से क्या है कनेक्शन?

दोनों फिल्मों को लेकर जारी है ट्रेंड

बता दें कि दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार एक ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोगों से सवाल पूछे जा रहे हैं कि वह ओपेनहाइमर और बार्बी में से कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे. वहीं, इसको लेकर कुछ लोगों की पसंद ओपेनहाइमर है तो कोई बार्बी देखना चाहता है. सोशल मीडिया पर इस बहस बाजी के बाद आईएमडीबी की रेटिंग में ओपेनहाइमर ने बाजी मार ली है. फिल्म के लीड कैरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Christopher nolan Oppenheimer vs Margot robbie Ryan gosling Barbie review know highest IMDB Rating
Short Title
Oppenheimer vs Barbie: लंबी बहस का हो गया फैसला, जानें दो बड़ी फिल्मों में से क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oppenheimer vs  Barbie
Caption

Oppenheimer vs  Barbie

Date updated
Date published
Home Title

Oppenheimer vs  Barbie: लंबी बहस का हो गया फैसला, जानें दो बड़ी फिल्मों में से किसने मारी बाजी