मल्टीनेशनल मास मीडिया और एंटरटेनमेंट ग्रुप वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने 26 साल बाद कार्टून नेटवर्क (Cartoon Network) की वेबसाइट बंद कर दी है. वेबसाइट कार्टूननेवर्क.कॉम अब उपयोगकर्ताओं को वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी से जुड़ी मैक्स स्ट्रीमिंग सेवा की ओर निर्देशित करती है. मैक्स भारत में उपलब्ध नहीं है, इसलिए भारतीय उपयोगकर्ताओं को कार्टून नेटवर्क इंडिया के यूट्यूब चैनल पर पुनर्निर्देशित किया गया है.
जब इंटरनेशनल उपयोगकर्ताओं को मैक्स पर लैंडिंग पेज से रीडायरेक्ट किया गया, तो एक पॉप अप मैसेज आता है, जिसमें लिखा था-अपने पसंदीदा कार्टून नेटवर्क शो के एपिसोड की तलाश में? देखें कि मैक्स पर स्ट्रीम करने के लिए क्या मौजूद है(मेम्बरशीप जरूरी है). इसके लिए साइन अप करें मैंक्स, जहां आप इसे मजेदार और बच्चों के अनुकूल बनाए रखने के लिए रेटिंग प्रतिबंधों और अतिरिक्त गोपनीयता सुरक्षा के साथ एक किड्स प्रोफाइल भी बना सकते हैं. अपने टीवी और कनेक्टेड एप्स पर भी अपने पसंदीदा सीएन प्रोग्रामिंग का आनंद लेना जारी रखें.
कार्टून नेटवर्क के एक स्पोक्सपर्सन ने वैरायटी को बताया कि, '' हम कार्टून नेटवर्क शो और सोशल मीडिया पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. जहां हमें पता है कि कस्टमर सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं और प्रोग्रेस की पूरी संभावना है. उन्होंने यह भी बताया कि टेलीविजन चैनल दैनिक आधार पर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक टीवी पर उपलब्ध रहेगा.
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai ले रहे हैं डायवोर्स? Viral Video में एक्टर ने कह दी ये बात
मुफ्त में मिला क्लासिक शोज का एक्सेस
पहले कार्टून नेटवर्क वेबसाइट पर एडवेंचर टाइम, क्रेग ऑफ द क्रीक, द अमेजिंग वर्ल्ड ऑफ गंबल, टीन टाइटन्स गो, स्टीवन यूनिवर्स, वी बेयर बियर्स और क्लेरेंस समेत इसके कई फेमस शो के एपिसोड और वीडियो क्लिप थे. वेबसाइट ने उपयोगकर्ताओं को इन शो से संबंधित मुफ्त गेम का एक्सेस भी दिया है.
भारत में यूट्यूब पर देख सकेंगे शोज
हालांकि वेबसाइट अब बंद हो गई है. क्लासिक शो का आनंद सब्सक्रिप्शन के साथ मैक्स स्ट्रीमिंग सेवा, एप्पल टीवी और अमेजॉन जैसे प्लेटफार्म से टीवी प्रोवाइडर एप, कार्टून नेटवर्क ऐप और केबल टीवी पर इनका मजा लिया जा सकता है. जहां कार्टून नेटवर्क अपने शो प्रसारित करना जारी रखेगा. भारत में फेमस सो के क्लिप कार्टून नेटवर्क इंडिया के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.
इस कारण बंद हुई कार्टून नेटवर्क साइट
कार्टून नेटवर्क वेबसाइट को बंद करना वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की ओर से लागत की कटौती के कारण है और फैंस को इसकी मैक्स स्ट्रीमिंग सेवा के लिए भुगतान करने के लिए प्रेरित करना किया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
26 साल बाद बंद हुई Cartoon Network Website, जानें अब कहां देख सकेंगे शोज