डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का फोटोशूट इन दिनों खूब चर्चा में है. एक्टर के खिलाफ अब एफआईआर भी दर्ज हो गई है. उनके फैंस और सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं तो वहीं काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया है. इसी बीच हॉलीवुड की पॉप सिंगर ब्रिटनी स्‍पीयर्स (Britney Spears) का भी एक फोटो वायरल हो रहा है जिसे सिंगर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने एक बार फिर अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि कुछ लोगों को उनकी भी ये न्यूड फोटो पसंद नहीं आई है. 

ये पहली बार नहीं है जब पॉप म्यूजिक आइकन ब्रिट्नी स्पीयर्स ने अपने बोल्ड अंदाज से किसी को हैरान ना किया हो. वो हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उन्होंने अपनी एक हद से ज्यादा बोल्ड फोटो शेयर की है जिसमें वो सेमी न्यूड नजर आ रही है. उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा. सिंगर के फैंस जमकर उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं.  

इससे पहले हैं सिंगर ने अपनी कुछ फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. पॉप म्यूजिक आइकन ब्रिट्नी स्पीयर्स ने इंस्टाग्राम पर 10 से ज्यादा नेकेड तस्वीरें शेयर की थीं. 40 साल की सिंगर को लोगों ने ट्रोल भी किया और उनकी तारीफ भी की. 

ये भी पढ़ें : Britney Spears ने शादी के बाद शेयर की टॉपलेस तस्वीरें, देख कर रह जाएंगे हैरान

बता दें पॉप स्टार ब्रिट्नी स्पीयर्स ने लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड रहे सैम असगरी शादी कर ली है. कपल पिछले महीने 9 जून को शादी की थी. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ फोटो शेयर की है. दोनों लॉस एंजिल्स के एक चर्च में शादी के बंधन में बंधे हैं. इस दौरान उनकी शादी में परिवार और दोस्त मौजूद रहे. ब्रिटनी अपने ब्राइडल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

ये भी पढ़ें : Britney Spears ने 55 घंटे में तोड़ दी थी पहली शादी, तीसरी शादी में पहले पति ने किया बवाल, हुआ गिरफ्तार

ब्रिटनी स्पीयर हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. ब्रिटनी की सैम से तीसरी शादी है. इससे पहले वे 2 बार शादी कर चुकी हैं. ब्रिटनी ने 2004 में अपने बचपन के दोस्त जेसन से शादी की थी. लेकिन, ब्रिटनी ने इस शादी को केवल 55 घंटे में ही तोड़ दिया था.  उसी साल सिंगर ने Kevin Federline से शादी की थी लेकिन साल  2007 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Britney Spears struck bold pose in vintage naked picture fans flooded comment section showered praises
Short Title
Ranveer Singh के बाद अब इस हॉलीवुड सिंगर का न्यूड फोटो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Britney Spears ब्रिट्नी स्पीयर्स (pc: Britney Spears/Instagram)
Caption

Britney Spears ब्रिट्नी स्पीयर्स (pc: Britney Spears/Instagram)

Date updated
Date published
Home Title

Ranveer Singh के बाद अब इस हॉलीवुड सिंगर का न्यूड फोटो वायरल, फैंस कर रहे जमकर तारीफ