डीएनए हिंदी: Brad Pitt-Angelina Jolie Case: जॉनी डेप (Johnny Depp) बीते दिनों अपनी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ मानहानि का केस जीते हैं. वहीं, इसके बाद हॉलीवुड के एक और मशहूर कपल के बीच ऐसा ही विवाद देखने को मिल रहा है. अब मशहूर अभिनेता ब्रैड पिट (Brad Pitt) ने अपनी एक्स-वाइफ एंजलिना जोली (Angelina Jolie) के खिलाफ कोर्ट में लॉसूट दायर कर दिया है. उन्होंने एंजलिना पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच का ये विवाद एक प्रपॉर्टी को लेकर है. वहीं, ब्रैड के इस लॉसूट पर एंजलिना ने रिएक्शन देते हुए बताया है कि ये सिर्फ उनकी इमेज खराब करने के लिए उठाया गया कदम है.

Why Brad And Angelina Fighting

ये मामला जुड़ा है उनकी प्रॉपर्टी 'मिरावल विनियार्ड' को लेकर... ब्रैड पिट का आरोप है कि एंजेलिना जोली ने जानबूझकर उनके मिरावल विनियार्ड कारोबार को नुकसान पहुंचाया है. ब्रैड का कहना है कि एंजलिना का मकसद उनकी छवि को धूमिल करने का था. पिट ने अदालत में मुकदमा दायर करके बोला है कि तलाक के वक्त दोनों के बीच एक लीगल समझौता हुआ था कि दंपति एक दूसरे की सहमति के बिना अपने शेयर नहीं बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मानहानि मामले में जॉनी डेप को मिली जीत, एक्स वाइफ एम्बर हर्ड को देने होंगे 1,16,39,55,750 रुपये

बता दें कि बीते वर्ष जोली ने दक्षिणी फ्रांस के अंगूर के बाग का अपना भाग बेच दिया था. खास बात ये भी है कि इसी जगह पर ही एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की वेडिंग सेरेमनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Johnny Depp ने सुनवाई के आखिरी दिन किया कुछ ऐसा जिसने जीता लाखों लोगों का दिल, देखें वीडियो

ब्रैड पिट ने इसे विश्वासघात कहा है और ये भी कहा है कि एंजेलिना जोनी ने कभी भी उनके मिरावल वाइन के बिजनेस में योगदान अब तक नहीं दिया है. पिट का आरोप है कि एंजलिना ने उन्हें अंधेरे में रखा और कॉन्ट्रैक्ट के अधिकारों का उल्लंघन किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
brad pitt files lawsuit against ex wife angelina jolie accused damaging his reputation like johnny depp
Short Title
Johnny Depp के बाद अब Brad Pitt ने Ex-वाइफ Angelina Jolie को कोर्ट में घसीटा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brad Pitt, Angelina Jolie
Caption

Brad Pitt, Angelina Jolie: ब्रैड पिट और एंजलिना जोली

Date updated
Date published
Home Title

Johnny Depp के बाद अब Brad Pitt ने Ex-वाइफ Angelina Jolie को कोर्ट में घसीटा, लगाए ये गंभीर आरोप