डीएनए हिंदी: हॉलीवुड स्टार मार्गोट रॉबी की फिल्म 'बार्बी' (Barbie film) ने दुनियाभर में धूम मचा दी थी. फिल्म को विदेश में ही नहीं भारत में भी लोगों ने काफी पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) से हुई थी बावजूद इसके फिल्म ने धांसू कलेक्शन किया था. वहीं अब थिएटर्स में धूम मचाने के बाद फिल्म ओटीटी (Barbie OTT release) पर रिलीज हो गई है. आगे जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ इसे देख सकते हैं.
बार्बी जुलाई में दुनियाभर में रिलीज हुई थी. कलेक्शन के मामले में मार्गोट रॉबी की इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. फिल्म ने बड़ों से लेकर बच्चों तक तो काफी इंप्रेस किया था. इसके साथ ही बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बार्बी को काफी पसंद किया था. वहीं जो लोग फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वो अब इसे घर बैठे देख सकते हैं.
आपको बता दें कि बार्बी फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. हालांकि ये फिल्म प्राइम वीडियो पर किराए पर उपलब्ध है. फिल्म अब प्राइम वीडियो स्टोर पर 499 रुपये में किराए पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: धांसू कमाई के बावजूद इन देशों में बैन हुई Barbie, ये है वजह
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर यूएचडी फॉर्मेट में उपलब्ध है. एक बार किराए पर लेने के बाद, दर्शकों के पास फिल्म देखना शुरू करने के लिए 30 दिन और एक बार शुरू करने के बाद इसे खत्म करने के लिए 48 घंटे होते हैं.
वहीं कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की थी. लगभग 145 मिलियन डॉलर के बजट में बनी ग्रेटा गेरविग की बार्बी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार, मार्गोट रॉबी के की फिल्म ने दुनियाभर में 1.40 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं बार्बी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 45.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
करोड़ों कमाने वाली बार्बी अब ओटीटी पर आई, कब और कहां देखने को मिलेगी फिल्म, यहां जानें सबकुछ