डीएनए हिंदी: Avatar The Way of Water: फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. भारत में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धांसू ओपनिंग कर अब तक कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने पहले दिन (Avatar 2 first day collection) जबरदस्त कमाई करते हुए 41 करोड़ रुपये कमाए थे. अब फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक महीना हो गया है बावजूद इसके फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. अवतार 2 ने 30वें दिन ग्रोथ देखी है. साफ जाहिर है फिल्म का क्रेज लोगों के सिर से उतर नहीं रहा है. 

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने 30वें दिन यानी शनिवार को करीब 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ अवतार 2 ने भारत में लगभग 386 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यही नहीं फिल्म ने हिंदी बाजार के अलावा साउथ में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें: Avatar The Way of Water box office: भारत में नहीं थम रहा अवतार का तूफान, 300 करोड़ के क्लब में हुई शामिल फिल्म

साल 2009 में 'अवतार' का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. ये फिल्म भी भारत में काफी पसंद की गई थी. इसी कारण इस बार भी लोगों के बीच इस दूसरे पार्ट को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रहा.

अवतार द वे ऑफ़ वॉटर, 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट लीड रोल में हैं. 

ये भी पढ़ें: Avatar 2: क्यों James Cameron की 'मास्टर पीस' है ये फिल्म, होश उड़ा देंगी ये बातें

वहीं दुनिया भर में फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो आंकड़े हैरान करने वाले हैं. Sacnilk ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 14,288 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Avatar The Way of Water box office collection Day 30 James Cameron film blockbuster in India
Short Title
Avatar 2 का कम नहीं हो रहा क्रेज, एक महीने बाद भी फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Avatar 2
Caption

अवतार 2

Date updated
Date published
Home Title

Avatar 2 का कम नहीं हो रहा क्रेज, एक महीने बाद भी फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये