डीएनए हिंदी: Avatar: The Way Of Water: हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की मच अवेटेड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर जल्द ही दुनियाभर में रिलीज होने वाली है. फिल्म के इस दूसरे पार्ट में दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में सैर करने को मिलेगी. ये फिल्म 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी पर उससे पहले ही भारत में फिल्म को लेकर एक विवाद सामने आया है. खबर है कि ये फिल्म अब केरल (Avatar 2 ban in Kerala) के 400 थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी. 

खबर है कि अवतार 2 के निर्माता थिएट्रिकल राइट्स बेचने के लिए बहुत ज्यादा रकम की मांग कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म को केरल में बैन किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि तमिल और तेलुगु राज्यों में थिएटर रिलीज के लिए फिल्म की 100-150 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फिल्म के पहले पार्ट की दुनियाभर में सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल के भी हिट होने काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. 

अब, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अवतार: द वे ऑफ वॉटर को केरल में बैन कर दिया गया है. ये फैसला फिल्म एक्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरला (FEUOK) द्वारा लिया गया है क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर्स रिलीज के पहले हफ्ते में थिएटर मालिकों से कमाई का 60 फीसदी हिस्सा मांग रहे थे. जो कि काफी ज्यादा है क्योंकि थिएटर्स के मालिक आमतौर पर कमाई का 50% हिस्सा देते हैं. हालाँकि, अवतार 2 के लिए, उन्होंने 55% शेयर की पेशकश की लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर्स 60% पर ही अड़े थे. 

ये भी पढ़ें: Avatar 2 के लीक टीजर पर मचा बवाल, वीडियो देख लोग बोले- अभी ये हाल तो रिलीज के बाद क्या होगा?

ऐसे में FEUOK द्वारा नियंत्रित लगभग 400 थिएटरों ने अवतार: द वे ऑफ वॉटर पर बैन लगा दिया है. हालांकि, फिल्म प्रेमियों को अभी भी उम्मीद है कि मामला सुलझ जाएगा क्योंकि ये थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स, दोनों के लिए एक बुरी स्थिति है. अगर दोनों समय रहते सहमत हो जाते हैं, तो इससे दोनों को ही फायदा मिलना तय है.

ये भी पढ़ें: Avatar: The Way of Water के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, रिलीज से पहले यहां पढ़ें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Avatar The Way Of Water Banned releasing December 16 400 Theatres Of Kerala unreasonable terms of distributors
Short Title
Avatar 2 को भारत के इस राज्य में नहीं किया जाएगा रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Avatar 2
Caption

अवतार 2

Date updated
Date published
Home Title

Avatar 2 को भारत के इस राज्य में नहीं किया जाएगा रिलीज, पैसों के चक्कर में फंसी फिल्म