8 साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद फेमस हॉलीवुड कपल ब्रैड पिट (Brad Pitt) और एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) का आखिरकार ऑफिशियल तौर पर तलाक हो गया है. पीपल मैगजीन के मुताबिक जोली के वकीलों ने सोमवार 30 दिसंबर 2024 को पुष्टि की, कि दोनों पक्ष शर्तों पर सहमत हो गए हैं. लंबी कानूनी लड़ाई की शुरुआत सितंबर 2016 में हुई थी, जब जोली ने तलाक की अर्जी दी थी. 

जोली और पिट की शादी को दो साल हो चुके थे और उनका रिश्ता खत्म होने से पहले वे 12 साल तक साथ रहे थे. प्राइवेट प्लेन में उड़ान से जुड़ी एक घटना के तुरंत बाद जोली ने 19 सितंबर 2016 को तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसके बारे में दावा किया गया था कि मामला काफी बढ़ गया था. पिट और उनके छह बच्चों के बीच एक अपमानजनक विवाद हुआ था, जिसके बाद यह तलाक की घटना सामने आई थी.

यह भी पढ़ें- Malaika Arora के लिए 2024 रहा मुश्किल भरा, 2025 में रहेगा ये प्लान

आपको बता दें कि 'वैरायटी' के मुताबिक दोनों के बीच का विवाद 2016 में सुर्खियों में आया था, जब उस निजी विमान में कथित तौर पर लड़ाई हुई थी, जहां पिट ने अपने एक बच्चे का कथित तौर पर गला दबा दिया था और दूसरे को थप्पड़ भी मारा था. इस खबर को सबसे पहले ‘पीपल’ पत्रिका ने रिपोर्ट किया था.

जोली के वकील ने कही ये बात

पीपल मैगजीन को दिए एक बयान में जोली के वकील, जेम्स साइमन ने बताया कि, '' आठ साल से ज्यादा समय पहले एंजेलिना ने मिस्टर पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी. उसने और बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ शेयर की गई सभी प्रॉपर्टी को छोड़ दिया था और उस समय से वह अपने परिवार के लिए शांति और हीलिंग पर ध्यान लगा रही हैं. यह एक लंबी चली प्रोसेस का सिर्फ एक हिस्सा है, जो आठ साल पहले शुरू हुई थी. एंजेलिना थक गई हैं, लेकिन उन्हें राहत है कि यह एक हिस्सा खत्म हो गया है. जोली के एक करीबी सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस ने आगे बढ़ने पर फोकस किया है और कहा है कि वह पब्लिकली या पर्सनल तौर पर पिट के बारे में बुरा नहीं बोलती हैं. वह डार्क टाइम के बाद रोशनी में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. यह समझौता काफी कॉम्प्लेक्स और विवादास्पद तलाक रहा है, जिसमें कई असहमति शामिल थी. खासकर कस्टडी और साझा प्रॉपर्टी को लेकर. 

यह भी पढ़ें- मंगेतर ने तोड़ा दिल तो Angelina Jolie को मिल गया नया प्यार, कॉफी डेट से लीक हुई रोमांटिक तस्वीरें

जोली के तलाक दाखिल करने के बाद सालों तक कपल कई विवादों में फंसे रहे. पीपल मैगजीन के मुताबिक उन्होंने अपनी प्राइवेसी की रक्षा के लिए अपने बच्चों से संबंधित सभी रिकॉर्ड्स सील करने की भी मांग की थी. मामलों को लोगों की नजरों से दूर रखने की इन कोशिशों के बावजूद, तलाक की कार्यवाही सही से नहीं हुई थी. उनके छह बच्चे मैडॉक्स (23)  पैक्स (21), ज़हरा (19), शिलोह (18), और जुड़वा विविएन और नॉक्स (16) को लेकर कस्टडी की लड़ाई सबसे ज्यादा विवादों में रही, जिसमें लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में कई आरोप दायर किए गए थे. 

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Angelina Jolie Brad Pitt officially divorced after 8 years of legal battle
Short Title
Angelina Jolie-Brad Pitt का हुआ तलाक, 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद अलग हुए कपल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brad Pitt- Angelina Jolie ब्रैड पिट एंजेलीना जोली
Caption

Brad Pitt- Angelina Jolie ब्रैड पिट एंजेलीना जोली

Date updated
Date published
Home Title

Angelina Jolie-Brad Pitt का हुआ तलाक, 8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद अलग हुए कपल

Word Count
556
Author Type
Author