डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस से ऑथर बन चुकीं एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आए दिन अपने दिलचस्प पोस्ट को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ कई मजेदार पोस्ट करती नजर आ जाती हैं. वहीं, हाल ही में ट्विंकल कुछ ऐसे ही कारणों से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने करण जौहर की पार्टी (Karan Johar Party) के एक दिन बाद वीडियो शेयर कर बताया है कि उनकी हालत कैसी हो गई है. ट्विंकल ने अपने पोस्ट में दारू (Drinks) और छोटी स्कर्ट (Short Skirt) पर पाबंदी लगाने की बात कही है. ट्विंकल खन्ना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि करण जौहर की पार्टी में जाने से पहले वो कितनी ग्लैमरस दिख रही थीं लेकिन वहां जाने के बाद क्या हुआ वो सब उनके लिए धुंधला है. ट्विंकल ने अपने पोस्ट में बताया कि ट्विंकल ने इतनी ड्रिंक कर ली थी कि अगले दिन उनके लिए ऑफिस में काम करना मुश्किल हो गया. इस पोस्ट में उन्होंने करण जौहर की पार्टी, मुफ्त की दारू और शाइनी स्कर्ट पर बैन लगाने की मांग की है.

 

 

ये भी पढ़ें- Karan Johar Birthday: पार्टी में सज-धज कर पहुंचे सितारे, मिस ना करें ये Photos

ये भी पढ़ें- Karan Johar की बर्थडे पार्टी में Hrithik Roshan-Saba Azad ने ऑफिशियल कर दिया रिश्ता

इस पोस्ट को शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा- 'हैंगओवर... तेरे फ्री ड्रिंक्स का! मैं लीप ईयर में ही पार्टी करती हूं और हैरान हूं कि लोग ये हर हफ्ते कैसे कर लेते हैं. आप लोगों को सलाम है! देखते हैं कि कितने लोगों को बकार्डी के बजाए केले के चिप्स पसंद हैं और डांस फ्लोर के बजाए अपना बिस्तर पसंद है'. ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इसके साथ ही कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
twinkle khanna shares hangover video after karan johar party says ban free drinks and shiny skirts
Short Title
Karan Johar की पार्टी के बाद ऐसी हो गई ट्विंकल खन्ना की हालत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
twinkle khanna, karan johar
Caption

ट्विंकल खन्ना, करण जौहर

Date updated
Date published
Home Title

Karan Johar की पार्टी के बाद ऐसी हो गई ट्विंकल खन्ना की हालत, बोलीं- बैन करो मुफ्त की दारू