डीएनए हिंदी: लाखों दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वो आज ऐसी सेलिब्रिटी बन गई हैं जो बी-टाउन की हर बड़ी पार्टी में नजर आने लगी हैं. आज कल उनकी खान परिवार से बढ़ रही नजदीकियां भी काफी लाइमलाइट बटोर रही है. शहनाज हाल ही में अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) की बर्थडे पार्टी में नजर आईं. इससे पहले वो सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता की ईद पार्टी (Arpita Khan Eid party) में भी नजर आईं थीं. इन दोनों ही पार्टियों में शहनाज बेहद खुश और एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
दरअसल पंजाबी फिल्म स्टार शहनाज गिल हाल ही में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड और इटेलियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी की 22 वीं बर्थडे पार्टी में हिस्सा लेने के लिए उनके घर पहुंची. पार्टी के दौरान दोनों के बीच बेस्ट फ्रेंड वाली बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं.
पार्टी में शहनाज जॉर्जिया को अपने हाथों से केक खिलाते हुए नजर आईं. दोनों ने साथ में ढेर सारे पोज भी दिए. फैंस को उनकी ये बॉन्डिंग काफी पसंद आ रही है. लोग शहनाज की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. शहनाज की बॉन्डिंग अरबाज खान के साथ भी अच्छी दिखी. ऐसे में फैंस का कहना है कि शहनाज खान परिवार के काफी क्लोज हो गई हैं.
इससे पहले शहनाज अर्पिता खान की ईद पार्टी में भी पहुंची थीं, जहां सलमान खान के साथ उनकी फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे थे. फैंस को दोनो साथ में काफी पसंद आए थे. पूरी पार्टी में सबकी नजरें शहनाज और सलमान पर ही टिकी हुईं थीं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के साथ शूट करते वक्त Shehnaaz Gill को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, सेट पर रो पड़ीं एक्ट्रेस
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Salman Khan के परिवार से बढ़ रही हैं Shehnaaz की नजदीकियां, अरबाज की गर्लफ्रेंड के साथ दिखी बॉन्डिंग