डीएनए हिंदी: पिछले दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच हुई बॉलीवुड बनाम साउथ इंडियन सिनेमा वाली बहस में सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एंट्री हो गई है. अक्षय कुमार ने पहली बार इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बहस को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि वो एक ही इंडस्ट्री में यकीन रखते हैं. 

दरअसल अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक इवेंट के दौरान उनसे फिल्म से जुड़े किस्सों के बारे में पूछा गया. इसके साथ ही उनसे बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच छिड़ी बहस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. 

अक्षय ने बातचीत में कहा, 'देश को बांटना बंद करें. साउथ इंडिया या नॉर्थ इंडिया कहना बंद करें. अगर वो कुछ कह रहे हैं तो आप क्यों कुछ कह रहे हैं. वो क्या बोलते हैं, उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि ये भारतीय फिल्म जगत है. मेरी कामना तो यही है कि उनके साथ-साथ हमारी भी फिल्में चलें. ’

उन्होंने आगे कहा- 'अंग्रेजो ने भी यही किया था. उन्होंने भारत को बांटा था. आप ये देखो कि देश को आप क्या दे सकते हो. कोई कुछ भी बोले, एक इंडस्ट्री है. मैं तो चाहता हूं कि उनकी भी चले, हमारी भी चले, तभी तो हम फायदे में रहेंगे न.'

ये भी पढ़ें: हिंदी को लेकर Kiccha Sudeep से लड़ गए Ajay Devgn, ट्विटर पर खूब हुआ बवाल

कुछ दिन पहले हिंदी भाषा को लेकर साउथ एक्टर किच्चा सुदीप ने विवादित बयान दिया था, तब अजय देवगन ने ट्विटर पर उन्हें करारा जवाब दिया था. उसके बाद से, बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री आपस में जुबानी जंग में उलझे हुए हैं.

वहीं बात करें अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की, तो फिल्म 3 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय सम्राट पृथ्वीराज की भूमिका में होंगे. उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. इस फिल्म पर पिछले 12 सालों से काम चल रहा है. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. 

ये भी पढ़ें: Prithviraj के लिए पहली पसंद नहीं थे Akshay Kumar, डायरेक्टर को पसंद था 'ढाई किलो का हाथ'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Prithviraj star Akshay Kumar breaks silence on South and Hindi cinema conflict
Short Title
Akshay Kumar ने Bollywood vs South को लेकर कही बड़ी बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
akshay kumar
Caption

अक्षय कुमार 

Date updated
Date published
Home Title

Bollywood vs South: Akshay Kumar ने कहा-'देश को मत बांटो'