डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई बड़ी साउथ फिल्में रिलीज हो रही हैं. वहीं, अब हाल ही में महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' (Sarkaru Vaari Paata) को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. वहीं, महेश बाबू के स्टारडम का क्रेज देखते हुए इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हाल ही में 'सरकारु वारी पाटा' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आई है जिससे साफ जाहिर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आने वाले समय में धमाकेदार कमाई करने वाली है.
ऑनलाइन बुकिंग के आंकड़े
'सरकारु वारी पाटा' के लिए ऑनलाइन बुकिंग दुनिया भर में दो दिन पहले ही शुरू कर दी गई थी. इसके बाद से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलावा कई राज्यों में धड़ाधड़ इस फिल्म की टिकटें बिक रही हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अपने शुरुआती दिनों में अच्छा खासा कलेक्शन कर सकती है. फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'सरकारु वारी पाटा' का ओपनिंग डे कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से अधिक जा सकता है.
Highest Hyderabad Day 1 advance bookings
— Indian Box Office (@box_oficeIndian) May 10, 2022
1. #RRR - 10.80 cr
2. #SarkaruVaariPaata - 6.60 cr
3. #KGFChapter2 - 6.56 cr
4. #BheemlaNayak - 6.30 cr
5. #RadheyShyam - 6.28 cr
ये भी पढ़ें- Mahesh Babu की कॉपी है उनकी बेटी सितारा, जानिए- किस सुपरस्टार को मानती है बेस्ट फ्रेंड
RRR को दे रही टक्कर
एडवांस बुकिंग के मामले में ये फिल्म RRR को तगड़ी टक्कर दे रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने सिर्फ हैदराबाद में ही 6.60 करोड़ रुपए कमा लिए हैं जो केजीएफ 2 (6.56 करोड़) से भी ज्यादा है. बता दें कि RRR की एडवांस बुकिंग 10 करोड़ तक गई थी. फिल्म को लेकर फैंस का क्रेज इस कदर है कि हैदराबाद में एडवांस बुकिंग खुलते ही 325 में से 162 शो लगभग भर गए, जबकि 75 तेजी से भर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Shocking News! पेट की आग के आगे मजबूर हुए यह मशहूर एक्टर, शौचालय साफ करके हो रहा गुजारा!
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Sarkaru Vaari Paata की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट देखकर उछल पड़ेंगे Mahesh Babu, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े