डीएनए हिंदी: 74वें गणतंत्र दिवस (Happy Republic Day 2023) की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाले नामों का एलान किया गया है. ऐसे में आपको बता दें इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का भी है. रवीना टंडन को को पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से सम्मानित किया जाएगा.
इस खबर के सामने आते ही एक्ट्रेस को बधाई देने वालों का तांता लग गया है. बात करें बॉलीवुड की तो रवीना टंडन ने 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से एक्टिंग में कदम रखा था. हालांकि, पहली फिल्म पाने का ये रास्ता रवीना के लिए कतई आसान नहीं था. एक वक्त पर वो स्टूडियो की फर्श पर उल्टियां साफ करने का काम करती थीं.
फर्श साफ करती थीं रवीना
'मोहरा', 'लाडला', 'दिलवाले' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी चर्चित फिल्में करने वाली रवीना को एक दौर में लगता था कि वो एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं. रवीना ने हाल ही में मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो फिल्मों में आने से पहले एक स्टूडियो में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती थीं. रवीना ने कहा- 'हां, ये सच है. मैंने स्टूडियो में फर्श साफ करने से शुरूआत की थी जहां मैं लोगों की उल्टियां साफ करती थी. मैंने दसवीं क्लास के बाद से प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट करना शुरू कर दिया था'.
ये भी पढ़ें- पहली पुलिसवाली बनी Shilpa Shetty, रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स से पहला लुक OUT
कभी नहीं सोचा था हीरोइन बनूंगी
रवीना ने बताया कि 'उस वक्त पर लोग मुझसे कहते थे कि तुम पर्दे के पीछे क्या कर रही हो? तुम्हें तो पर्दे पर होना चाहिए क्योंकि तुम इसीलिए बनी हो और मैं कहती- नहीं, नही. मैं और हिरोइन? कभी नहीं... मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्टर बनूंगी'.
ये भी पढ़ें- 'थप्पड़ कांड' के बाद पहली बार भारत आए Will Smith, फोटोज देख लोग बोले बॉलीवुड वालों अपना गाल बचाओ!
कैसे बनी मॉडल
रवीना ने बताया कि उनका मॉडलिंग करियर कैसे स्टार्ट हुआ. उन्होंने कहा- 'जब भी प्रहलाद के सेट पर कोई मॉडल नहीं आती थी तो वह कहते- रवीना को बुलाओ. वो मुझसे मेकअप करने को कहते और फिर मैं पोज देना शुरू कर देती थी. मैंने सोचा कि जब मुझे यही सब करना है तो मैं बार-बार मुफ्त में यह सब प्रहलाद के लिए क्यों करूं? क्यों न इससे मैं कुछ पैसा ही कमा लूं. इस तरह मैंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. मैंने कभी ऐक्टिंग, डांसिंग या डायलॉग बोलने की ट्रेनिंग नहीं ली है. मुझे लगता है कि धीरे-धीरे मैं यह सब सीख गई'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Padma Shri Award 2023: कभी स्टूडियो में उल्टियां साफ करती थीं रवीना टंडन, बताई एक्ट्रेस बनने की कहानी