डीएनए हिंदी: इन दिनों सोशल मीडिया पर डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की फिल्म 'काली' (Kaali Poster) पोस्टर को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ा हुआ है. इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जिसे देखकर कई लोग बुरी तरह नाराज हो गए हैं. इस पोस्टर के सामने आने के बाद लीना पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप भी लग रहे हैं और इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी है. इन सबके बीच हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. जिसे देखकर कई लोग इसे लीना मणिमेकलई पर निशाना मान रहे हैं.

दरअसल, अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मां काली की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में माता काली खुले हुए बालों में और मुंडमाल वाले रूप में दिखाई दे रही हैं. वहीं, इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में मां काली के श्राप की याद दिलाई है. उन्होंने अपने पोस्ट में बचपन का एक किस्सा सुनाया है. इस पोस्ट उन्होंने शिमला के मशहूर काली मंदिर को लेकर बात की है.

ये भी पढ़ें- Goddess Kali Controversy: LGBTQ के झंडे के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आईं मां काली, पोस्टर देख भड़के लोग

अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा- 'शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध मां काली का मंदिर है. कालीबाड़ी. बचपन में कई बार जाता था. बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फकीर टाइप बार बार दोहराता था.. 'जय माँ कलकत्ते वाली…तेरा श्राप ना जाये खाली'. आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!

 

Kaali Poster Row, Anupam Kher

 

ये भी पढ़ें- Anupam Kher ने 67 की उम्र में दिखाया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, हैरान कर देंगी तस्वीरें  

एक्टर के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोग इसे फिल्म 'काली' पोस्टर को लेकर चल रहे विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया मान रहे हैं और कई लोगों ने कहा है कि अनुपम ने इस पोस्ट के जरिए लीना मणिमेकलई पर निशाना साधा है. हालांकि, अनुपम ने अपने ट्वीट में लीना का नाम नहीं लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kaali poster row anupam kher post on curse of goddess kali ma target leena manimekalai
Short Title
Kaali Poster Row: Anupam Kher ने यूं याद दिलाया काली मां का श्राप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kaali Poster Row, Anupam Kher
Caption

Kaali Poster Row, Anupam Kher: काली पोस्टर विवाद, अनुपम खेर

Date updated
Date published
Home Title

Kaali Poster Row: Anupam Kher ने यूं याद दिलाया काली मां का श्राप, लोग बोले- Leena Manimekalai पर निशाना?