डीएनए हिंदी: आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में लगे हुए हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर 29 मई यानी कल रिलीज होने जा रहा है. खास बात ये है कि इस ट्रेलर को IPL के ग्रैंड फिनाले (IPL Finale) के दौरान रिलीज किया जाएगा. यही नहीं आमिर आईपीएल 2022 के फाइनल की मेजबानी भी करते नजर आएंगे पर उससे पहले ही आमिर खान की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. कभी वो क्रिकेट रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से आईपीएल टीमों में से किसी एक के लिए खेलने का मौका मांगते दिख रहे हैं तो किसी में इरफ़ान पठान के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
आमिर खान ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के फिनाले के दिन यानी 29 मई को रिलीज किया जाएगा. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है. इस खबर से आमिर और आईपीएल के शौकीन लोगों को काफी खुशी हुई हैं. फैंस लंबे समय से इस फिल्म से जुड़ी डीटेल का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद से ही आमिर के सिर पर क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है. उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. हाल ही में इरफ़ान पठान के साथ का उनका एक मजेदार वीडियो छाया हुआ है.
इस वीडियो में आमिर इरफान का इंट्रोडक्शन कराते हुए कहते हैं, 'इरफान तू जानता है कि तू कितना अच्छा क्रिकेटर है, मैं जानता हूं कि तू कितना अच्छा क्रिकेटर है, दुनिया जानती है कि तू कितना अच्छा क्रिकेटर है. लेकिन हम सबके मुंह में एक ही सवाल है कि तेरी स्विंग से ज्यादा तेरी इंजरी क्यों होती है?' ये सवाल सुनकर इरफान के बिफर जाते हैं. फिर वीडियो के बैकग्राउंड में 'लाल सिंह चड्ढा' का सॉन्ग 'कहानी' बजने लगता है. आमिर और इरफ़ान का रिएक्शन फैंस को काफी मजेदार लगा.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की फिल्म 'Laal Singh Chaddha' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, आप भी हैं एक्साइटेड?
आमिर के फैंस और क्रिकेट लवर को एक्टर के प्रमोशन करने का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले भी आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो आईपीएल टीमों में से किसी एक के लिए खेलने का मौका मांग रहे है. इस पर रवि शास्त्री ने कहा 'वो नेट में अच्छे दिखते हैं. इसपर सोशल मीडिया यूजर्स के काफी कमेंट आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की फिल्म Laal Singh Chaddha का पहला गाना 'कहानी' हुआ रिलीज, सुनते ही फैन हो गए लोग
बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म से नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म 11 अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Aamir Khan की ये किस बात पर Irfan Pathan को आया गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल