डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन की खबर इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा लेकर आई थी. होली खेलने के बाद 9 मार्च को हार्ट अटैक (Heart Attack) के कारण उनका निधन हो गया था. वहीं, इस खबर के सामने आते ही परिवार और फैंस के साथ उनके खास दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) भी बुरी तरह टूट गए थे. हाल ही में वो अपने दोस्त को आखिरी अलविदा कहने प्रार्थना सभा में पहुंचे थे. इस दौरान अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने दोस्त का फेवरेट गाना लगाकर उन्हें विदा देते दिख रहे हैं.
20 मार्च को सतीश कौशिक की प्रेयर मीट रखी गई थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा लगभग हर शख्स शामिल हुआ था. सतीश कौशिक की प्रेयर मीट पर अनुपम खेर भी पहुंचे थे. वो अपने दोस्त की बेटी का हाथ थामे उसका सहारा बनकर खड़े रहे. वहीं, अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सतीश की तस्वीर के सामने फूल अर्पित कर रहे हैं. वो हाथ जोड़कर अपने दोस्त को आखिरी अलविदा कह रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने दोस्त का फेवरेट गाना 'दो लफ़्जों की है दिल की कहानी' लगाकर उन्हें आखिरी बार विदा कर रहे हैं. यहां देखें ये वीडियो-
अनुपम खेर ने इस वीडियो के साथ इमोशनल कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा- 'जा!!! तुझे माफ़ किया! मुझे अकेला छोड़ कर जाने के लिए!! मैं तुम्हें लोगों की हंसी में देखूंगा लेकिन अपनी दोस्ती हर दिन याद करूंगा. अलविदा मेरे दोस्त! तेरा पसंदीदा गाना लगाया है बैकग्राउंड में! तू भी क्या याद करेगा!!' #SatishKaushik #Friend #Friendship #ओमशांति.
- Log in to post comments

Anupam Kher Emotional Post For Satish Kaushik: सतीश कौशिक के लिए अनुपम खेर का इमोशनल पोस्ट
'जा तुझे माफ किया', Satish Kaushik का फेवरेट गाना लगाकर Anupam Kher ने कहा आखिरी अलविदा