डीएनए हिंदी: Amrish Puri Birthday: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमरीश पुरी को आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी (Amrish Puri Films) के मौके पर याद किया जा रहा है. वो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े खलनायक के तौर पर पहचाने जाते थे. हालांकि, अमरीश का सपना विलेन बनने का कभी नहीं था. वो भी हर एक्टर की तरह हीरो बनकर स्क्रीन पर दिखना चाहते थे. आज अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने किरदारों के जरिए वो दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक मराठी फिल्म से की थी.
Amrish Puri बनना चाहते थे हीरो
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को पंजाब राज्य के जालंधर जिले में हुआ था. उन्होंने 1967 में एक्टिंग फील्ड में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म मराठी थी जिसका टाइटल था 'शंततु! कोर्ट चालू आहे'. पहली ही फिल्म में वो एक चैलेंजिंग रोल में दिखाई दिए थे. उन्होंने एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें- Vijay Thalapathy Birthday: MS Dhoni की पहली फिल्म में होंगे ये साउथ सुपरस्टार, जानें कैसी होगी कहानी
बॉलीवुड में वो हीरो बनने का सपना लेकर आए थे. 1971 में उन्होंने 'रेशमा और शेरा' से डेब्यू किया था लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन के रूप में देश भर में मशहूर कर दिया. बताया जाता है कि एक वक्त था जब अमरीश पुरी अपनी बोलने वाली आंखों के साथ स्क्रीन पर विलेन के रूप में दिखते थे तो लोग उन्हें देखकर डर जाते थे. यही कारण है कि अमरीश पुरी को आज भी बॉलीवुड का बेस्ट विलेन माना जाता है.
Amrish Puri बीमा एजेंट
अभिनेता अमरीश पुरी एक वक्त पर अपना परिवार चलाने के लिए बतौर बीमा ऐजेंट काम करते थे. हालांकि, इस काम में उनका कभी भी मन नहीं लगा. अमरीश पुरी के भाई मदन पुरी भी एक्टर थे शायद यहीं से उन्हें एक्टिंग का कीड़ा लगा. अमरीश पुरी ने जब फिल्मों में काम मांगना शुरू किया तो उनसे कहा गया कि उनका चेहरा हीरो वाला नहीं है जिससे वो काफी निराश हुए थे.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme पर Ravi Kishan की बेटी ने लिया बड़ा फैसला, सुपरस्टार ने ट्वीट कर दी जानकारी
हालांकि, उन्होंने विलेन के तौर पर ऐसा कमाल दिखाया कि उन्हें आज भी हर एक किरदार के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 30 साल के करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्में कीं और फिल्म के सीन में वो जिस भी हीरो के सामने आते थे अपने अभिनय के जरिए हीरो की लाइमलाइट भी ले जाते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amrish Puri Birthday: कभी कराते थे लोगों का बीमा फिर विलेन बनकर हुए हिट, जानें क्यों नहीं बने हीरो?