डीएनए हिंदी: Amjad Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपनी फिल्मों और शानदार अदाकारी के जरिए लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. अमजद खान 27 जुलाई 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. बताया जाता है कि उन्होंने एक हादसे की वजह से जिंदगी के आखिरी दिनों में बहुत मुसीबतों का सामना किया था. बॉलीवुड के 'गब्बर' आखिरी दिनों में चलने तक को मोहताज हो गए थे. बताया जाता है कि एक्सिडेंट के बाद से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती ही चली गई और आखिर में वो इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.

अमजद खान ने जिंदगी के आखिरी दिनों में मोटापे की समस्या का सामना किया था. ओबेसिटी के कारण वो चलने-फिरने के लिए भी मजबूर हो गए थे. उन्होंने अपनी इस लाचारी का दर्द एक इंटरव्यू में भी बयां किया था. बताया जाता है कि एक बार अमजद फिल्म 'द ग्रेट गैंबलर' की शूटिंग के लिए गोवा जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी. काम को लेकर उनका कमिटमेंट ऐसा था कि अमजद ने गोवा कार से जाने का फैसला कर लिया लेकिन इन फैसले ने उनकी जिंदगी पटल कर रख दी.

ये भी पढ़ें- Online Sale में बिक रही है Sushant Singh Rajput की फोटो वाली टी-शर्ट, लिखे मैसेज पर मचा बवाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब वो कार से गोवा जा रहे थे उसी दौरान एक ट्रक के साथ कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर की वजह से अमजद भीषण हादसे के शिकार हो थे. बताया जाता है कि उनके शरीर की कई हड्डियां बुरी तरह टूट गई थीं. इस एक्सिडेंट के बाद उन्हें चलने-फिरने के लिए व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ता था. व्हील चेयर पर आने की वजह से अमजद का वजन बढ़ता गया और वो मोटापे की बीमारी के शिकार हो गए. ओबेसिटी की वजह से एक दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इस हार्ट अटैक ने उनकी जान लेली थी.

ये भी पढ़ें- Kriti Sanon Birthday: कभी सुशांत सिंह की करीबी रहीं एक्ट्रेस, क्या कर रही हैं इस एक्टर को डेट?

बता दें कि बॉलीवुड में शानदार फिल्में देने वाले अमजद खान ने साल 1951 में फिल्म नाजनीन से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हीरो के तौर पर वो 17 साल की उम्र में नजर आए थे और उनकी ये फिल्म थी 'हिंदुस्तान की कसम' जो 1973 में रिलीज हुई थी. इसके बाद अमजद ने हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर जबरदस्त शोहरत हासिल की थी. उन्होंने शोले, परवरिश, मुकद्दर का सिकंदर, लावारिस, हीरालाल- पन्नालाल, देश प्रेमी, नास्तिक, सत्ते पे सत्ता, कुर्बानी, नसीब, लव स्टोरी, सुहाग, राम बलराम, सीता और गीता जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amjad khan death anniversary bollywood gabbar suffered obesity last days passed away due to heart attack
Short Title
Amjad Khan Death Anniversary: आखिरी दिनों में इस वजह से लाचार हुए गब्बर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amjad Khan
Caption

Amjad Khan: अमजद खान

Date updated
Date published
Home Title

Amjad Khan Death Anniversary: आखिरी दिनों में इस वजह से लाचार हुए बॉलीवुड के गब्बर, रुला देगी ये कहानी