डीएनए हिंदी: इन दिनों देश भर में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. भारत बंद...ट्रेनें रद्द के साथ-साथ कई और अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर इस योजना के नाम से मिलती-जुलती फिल्म जबरदस्त चर्चाओं में आ गई है. इस फिल्म का नाम है 'अग्निपथ' (Film Agneepath) जो बॉलीवुड में दो बार बन चुकी है. पहली फिल्म आई थी 1990 में जिसमें अमिताभ बच्चन अहम रोल में थे और दूसरी फिल्म आई थी 2012 में जिसमें ऋतिक रोशन थे. वहीं, 2012 की इस फिल्म की कविता इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Agneepath की कविता वायरल

दरअसल, यूट्यूब पर 2012 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पिता और बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- किस्मत कभी भी बदल सकती है... Anupam Kher ने सुनाई कविता, वीडियो देख लोग बोले- दिल जीत लिया

इस वीडियो में टीनएजर ऋतिक को उनके पिता मनाने आते हैं और उसे हरिवंश राय बच्चन की एक कविता सुनाता है और उसे दोहराने को कहता है. ये फिल्म इसी कविता के शीर्षक पर बनाई गई है. ये कविता कुछ इस तरह है-

वृक्ष हों भले खड़े,
हो घने, हो बड़े,
एक पत्र-छांह भी मांग मत, मांग मत, मांग मत!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!

तू न थकेगा कभी!
तू न थमेगा कभी!
तू न मुड़ेगा कभी!
कर शपथ! कर शपथ! कर शपथ!

ये महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है,
अश्रु श्वेत रक्त से,
लथपथ, लथपथ, लथपथ !
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme : जानिए कहां से प्रेरणा मिली भारत सरकार को इस नाम की 

 

 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसमें पिता की बेटे के लिए सीख भी लोगों को खूब भा रही है. इस वीडियो को इंटरनेट पर ताबड़तोड़ व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
agneepath scheme protest film agneepath poetry viral on social media father son relationship
Short Title
Agnipath: विरोध प्रदर्शन के बीच फिल्म की कविता वायरल, पिता ने बेटे को दी सीख
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
film agneepath poetry viral
Caption

Film Agneepath Poetry Viral: फिल्म अग्निपथ की कविता वायरल

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath: विरोध प्रदर्शन के बीच वायरल हुई फिल्म की ये कविता, पिता ने बेटे को दी अहम सीख