डीएनए हिंदी: हमारा दिल हमेशा हमसे कुछ न कुछ कहता रहता है. लेकिन दिल की कही बातों को सीरियसली लेकर अपना सब कुछ दाव पर लगाकर दिमाग को समझाना कि मैं एक नए सफर की ओर शुरुआत करना चाहती हूं, ये वाकई बेहद मुश्किल काम होता. किसी ऐसे नए सफर पर निकल जाना जहां की ना राहों का पता हो ना ही मंजिल का. लेकिन इस मुश्किल काम को अपने हाथों में लेकर चंडीगढ़ की एक लड़की चल पड़ी, अपने सपनों को हकीकत में बदलने.
अखाड़ा की एक्ट्रेस मेघा ने अपनी स्कूलिंग से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई चंडीगढ़ से की. पंजाब से Msc(IT) की डिग्री हासिल करने के बाद टेक महिंद्रा में इंजीनियर पद पर काम भी किया. अपनी जॉब के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली मेघा शर्मा अखाड़ा से पहले 'प्लीज किल मी' 'जुगाड़ी डॉट कॉम' जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आज हम आपको बताएंगे किस तरह से मेघा शर्मा का फिल्मों में आना हुआ और उनके लिए ये सफर कितना मुश्किल रहा.
आईटी से एक्टिंग में आना कैसे हुआ ?
मेघा बताती हैं कि 6 साल की अपनी पढ़ाई और एक्सपीरियंस को छोड़कर एक नई मंजिल को चुनना थोड़ा मुश्किल तो होता ही है. लेकिन जब बात सपनों को जीने की हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं लगता. कॉलेज के दिनों में मैं स्पोर्ट्स खेला करती थी. साथ ही मेरा लुक लड़की की तरह कम बल्कि टॉम-बॉय की तरह ज्यादा था. हमारे कॉलेज में एक दिन फेयरवल का प्रोग्राम था जिसके लिए मैंने पहली बार मेकअप किया. जब मैंने शीशे के सामने खुद को देखा तो मुझे शॉक लगा. मैनें खुद से कहा "मेघा तुम इतनी सुंदर कैसे दिख सकती हो ?" खुदको आईने में इतना खूबसूरत देखने के बाद मैंने चंडीगढ़ में 'फेस ऑफ द मंथ' में भाग लिया. पहली बार में ही मैं इस ब्यूटी कॉम्पिटिशन में फर्स्ट आई. वहां से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मेरे से संपर्क करना शुरू किया.
ये भी पढ़ें: AKHADA WEBSERIES: हरियाणा के पहलवानों के जमीनी संघर्ष की कहानी है 'अखाड़ा' !
फिल्मों के लिए पंजाबी सॉन्ग बनी पहली सीढ़ी
अखाड़ा की एक्ट्रेस पूनम उर्फ मेघा ने बताया कि ब्यूटी कॉम्पिटिशन के बाद टेक महिंद्रा में बतौर इंजीनियर मेरी जॉब लग चुकी थी तो मैंने अपनी जॉब को कंटिन्यू करना सही समझा. लेकिन 'फेस ऑफ द मंथ' के बाद भी इंडस्ट्री से कॉल्स आने सिलसिला चलता रहा. मुझे अच्छे से याद है कि फर्स्ट टाइम मुझे सिंगर कुलविंदर बिल्ला के एक पंजाबी गाने 'तैयारी हां दी" के लिए कॉल आया तो मैंने हां कर दी. वो गाना इतना ज्यादा हिट हुआ कि पंजाब में उसके बाद काल्स और रोल्स का दौर चलता गया. मेरे पहले गाने को लेकर मेरा अनुभव इतना अच्छा रहा कि मेरे दिल ने कहा मेघा एक्टिंग ही तुम्हारी राह है और वही मंजिल भी. इसके बाद मैंने अपने दिल की सुनी और टेक महिंद्रा को टाटा-बाय-बाय कर दिया.
IT सेक्टर छोड़ अपनी एक्टिंग पर किया काम
अपनी कंपनी को छोड़ देने के बाद मेरे पास काम की कमी तो नहीं थी. लेकिन कमी थी तो अपनी स्किल्स को पॉलिश करने की. मैं नॉन-एक्टिंग बैकग्राउंड से हूं इसलिए कंपनी छोड़ने के बाद सबसे पहले मैंने एक्टिंग की क्लासेज ली. एक्टिंग के साथ-साथ खुद पर काम करना शुरू किया और इंडस्ट्री में काम करती रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि काम के साथ-साथ सीखने का दौर मेरा अभी भी जारी है.
ब्रेव गर्ल पूनम के किरदार में नजर आएंगी मेघा
अखाड़ा में अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक्ट्रेस मेघा शर्मा ने बताया कि वो हिंदी बोलती है. जिसकी वजह से उन्हें शुरुआत में देसी तरीके से हरियाणवी बोलने में बहुत सारी दिक्कतें आईं. लेकिन वेब सीरीज के डायरेक्टर आशु छाबड़ा और उनकी पूरी टीम ने मेघा की मदद की साथ ही उन्होंने हरियाणवी सीखने के लिए बेसिक क्लासेज भी ली. मेघा शर्मा आगे बताती हैं कि मेरे किरदार में बहुत सारे इमोशन्स हैं. आप सबको स्क्रीन पर देखने को मिलेगा कि किस तरह से एक रेसलिंग प्लेयर अपने घर की जिम्मेदारियों में बंधे होने के बावजूद अपने करियर को जारी रखती है. परिवार और खेल दोनों के प्रेशर को किस तरह से पूनम हैंडल करती है. आपको ये सब देखने को मिलेगा और यकीन मानिए आप सबने ऐसा किरदार पहले न कभी देखा होगा न ही एक्सपीरियंस किया होगा.
ये भी पढ़ें: AKHADA WEBSERIES:एक्टर संदीप गोयत ने बताया अखाड़ा को Dangal और Sultan जैसी फिल्मों से अलग
हम आपको बता दें कि अखाड़ा की शूटिंग के बाद मेघा शर्मा इन दिनों अपने आने वाले नए प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर रहीं हैं. इंटरव्यू के दौरान मेघा शर्मा ने अखाड़ा को लेकर ढ़ेर सारे एक्सपीरियंस शेयर करें. उन्हें जानने के लिए आप यहां क्लिक करके पूरा वीडियो इंटरव्यू देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'अखाड़ा' वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस ने बताई अपने करियर से जुड़ी अहम बातें