डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक दिया मिर्जा (Dia Mirza) हाल ही में अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इस ट्वीट के जरिए विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) पर गुस्सा निकाला है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एयरलाइन कंपनी की लापरवाही की वजह से उन्हें और बाकी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. वो एयरलाइन कंपनी विस्तारा की लापरवाही पर भड़कती नजर आई हैं और साथ ही उन्होंने एयरलाइन कंपनी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी है.
दीया मिर्जा ने 21 मई को ट्वीट कर लिखा, 'विस्तारा फ्लाइट UK940 जो मुंबई से दिल्ली जा रही थी, उसे जयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. हम 3 घंटे तक विमान के अंदर इंतजार करते रहे. फिर हमें बताया गया कि उड़ान रद्द कर दी गई है और हमें उतरने के लिए कहा गया है. एयरपोर्ट का कोई भी अधिकारी या विस्तारा से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया और न ही किसी की तरफ से कोई जवाब दिया गया. हमारे बैग कहां हैं?'
UK904 to Delhi, is diverted to land in Jaipur. We wait inside the aircraft for 3hrs. Then we are told the flight is cancelled and are asked to disembark. NO ONE for the airport authority or Vistara to offer any help or answers. Where are our bags? @airvistara @AAI_Official
— Dia Mirza (@deespeak) May 20, 2022
उनके इस ट्वीट पर विस्तारा ने भी एक ट्वीट कर एकट्रेस को आश्वासन दिया कि उन्होंने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है. उन्हें कोई भी शिकायत हो तो वो आगे भी उन्हें लिख सकती हैं.
Dear Ms. Mirza, the concern has been acknowledged over DM. Feel free to write back. Thanks, Sonal.
— Vistara (@airvistara) May 21, 2022
दरअसल, दीया मिर्जा ने शनिवार को ट्वीट कर बताया था कि विस्तारा कंपनी की फ्लाइट को पहले डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद पैसेंजर्स को वेट कराया गया. वहीं, एयरलाइन के किसी भी स्टाफ ने आगे आकर मदद नहीं की. साथ ही पैसेंजर्स का सामान भी गायब हो गया. दीया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद प्लेन में सफर कर रहे बाकी यात्रियों ने भी अपनी शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: बेटे को सीने से लगाए दिखीं Dia Mirza, वीडियो देखकर लोग बोले- डरी-सहमी क्यों हैं?
नई फिल्म की शूटिंग में हैं बिजी
वर्क फ्रंट की बात करें को दिया मिर्जा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धक धक’ (Dhak Dhak) की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) भी हैं.
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) इसकी को-प्रड्यूसर हैं और तरुण दुडेजा डायरेक्टर हैं. इस फिल्म में चार महिलाओं के स्ट्रगल की कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीन घंटे तक एयरक्राफ्ट में फंसी रहीं Dia Mirza, विस्तारा पर फूटा गुस्सा