Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के बीच तनातनी की खबरें इस समय सुर्खियां बनी हुई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चलने का भी दावा किया जा चुका है. हालांकि अभिषेक या ऐश्वर्या ने इन खबरों को तवज्जो नहीं दी है, लेकिन बुधवार को ये चर्चा अचानक फिर से तेज हो गई. दरअसल ऐश्वर्या राय अपने कजिन की बर्थडे पार्टी में अभिषेक बच्चन के बिना शामिल हुईं. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या थी, लेकिन अभिषेक बच्चन नदारद थे. इससे एक बार फिर इस सेलीब्रेटी कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की चर्चा को हवा मिल गई. हर कोई यह जानने के लिए बेचैन था कि आखिर फैमिली फंक्शन छोड़कर अभिषेक कहां चले गए हैं. हालांकि देर शाम अभिषेक के करीबी सूत्रों ने इन सब बातों को कोरी अफवाह बताया और दावा किया कि अभिषेक एक इमरजेंसी के चलते फंक्शन में शामिल नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें- आराध्या के साथ फैमिली पार्टी में पहुंचीं ऐश्वर्या राय, तलाक की चर्चा के बीच अभिषेक बच्चन रहे गायब, देखें Photos
नानी के पास अस्पताल पहुंचे हुए थे अभिषेक
अभिषेक के करीबी सूत्रों ने बताया कि वे भोपाल गए हैं, जहां उनकी नानी यानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) की मां इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इंदिरा भादुड़ी की तबीयत खराब है. इस कारण अभिषेक अपनी नानी की देखभाल करने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं. बता दें कि इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर पाया गया है और उन्हें पूरी तरह बिस्तर पर लेटने की सलाह दी गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- Jaya Bachhan की मां पहुंचीं अस्पताल, आ गई मौत की खबर, फिर सामने आया ये सच
'बच्चन परिवार में दी जाती है रिश्तों को अहमियत'
अभिषेक के करीबी सूत्रों ने कहा कि बच्चन परिवार हमेशा रिश्तों को अहमियत देता है और एक-दूसरे को सपोर्ट करने पर जोर देता है. इस कारण यह लाजिमी है कि अभिषेक ने बर्थडे फंक्शन के बजाय अस्पताल में अपनी नानी के साथ समय बिताने और उनकी देखभाल करने को प्राथमिकता दी है. इस खुलासे के बाद उनके फैंस के बीच भी पारिवारिक रिश्तों की अहमियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसमें जहां उनके फैंस इंदिरा भादुड़ी के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
पब्लिक लाइफ से ज्यादा अहम होती है फैमिली
सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन के बर्थडे पार्टी छोड़कर भोपाल जाने को लेकर उनके फैंस में चर्चा छिड़ी हुई है. फैंस में इस पर बहस छिड़ गई है कि जरूरत के समय परिवार को समर्थन की कितनी अहमियत होती है. अभिषेक के भोपाल जाने ने उनके फैंस को दिल तक छुआ है. इससे उन सभी को ये संदेश मिला है कि प्रसिद्धि और पब्लिक लाइफ से ज्यादा अहम फैमिली होती है और उसका नंबर पहले आता है. इंदिरा भादुड़ी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट सामने आने के बाद से फैंस इस समय उनके और बच्चन परिवार के लिए समर्थन में एकजुट हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aishwarya Rai Bachchan Abhishek Bachchan
ऐश्वर्या राय के फैमिली फंक्शन में नहीं पहुंचे अभिषेक बच्चन, अफवाहों के बीच सामने आया ये सच