डीएनए हिंदी: इंतजार खत्म. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर (Laal Singh Chaddha Trailer) आखिरकार रिलीज हो गया है. IPL 2022 के फिनाले में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ. गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल के मैच में पहली पारी के दूसरे टाइमआउट के दौरान ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म के ट्रेलर में आमिर खान, मोना सिंह और करीना कपूर खान नजर आए. फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है.
आमिर खान सरदार के लुक में काफी जच रहे हैं. इस फिल्म में मोना उनकी मां का रोल निभा रही हैं. फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि आमिर के पैरों में बचपन से दिक्कत थी जिसके कारण वो चलने और दौड़ने में असफल होते हैं पर अपनी मां की हिम्मत और खुद की लगन से वो एक दिन रेस में हिस्सा लेते हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आमिर एक आर्मी के जवान का रोल प्ले कर रहे हैं.
ट्रेलर से पता चलता है कि आमिर अपनी मां से कितना प्यार करते हैं और उनकी हर सीख को ध्यान में रखते हैं. आखिरी में वो कहते हैं- 'मेरी मम्मी कहती थी जिंदगी गोलगप्पे जैसी होंदी है, पेट भले ही भर जावे मन नहीं भारता.' ट्रेलर में करीना और आमिर की लव स्टोरी भी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की फिल्म Laal Singh Chaddha का पहला गाना 'कहानी' हुआ रिलीज, सुनते ही फैन हो गए लोग
बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म का गाना 'कहानी' रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने के बाद लोगों को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. आमिर खान पिछले काफी समय से फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए थे. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली थी. ये फिल्म साल 1994 में आई अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है. जो कई अलग- अलग टाइम पीरियड को दर्शाएगी, इनमें कुछ राजनीतिक घटनाएं भी शामिल हैं. इस फिल्म को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है. 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
खास बात ये रही कि ये पहला मौका था जब क्रिकेट मैच के दौरान किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया हो. आईपीएल के फाइनल मैच को लेकर लोगों में पहले से ही उत्साह बना हुआ था, वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की बात सामने आने के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है.
ये भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha की रिलीज डेट पोस्टपोन, जानें- कब आएगी आमिर खान की ये फिल्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Laal Singh Chaddha Trailer: Aamir Khan-करीना कपूर ने सुनाई जज्बे और प्यार की अनोखी कहानी