जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित एक फिल्म लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) जैसे स्टार किड्स दिखाई देंगे.
Slide Photos
Image
Caption
'द आर्चीज' के सामने आए ट्रेलर में कई और यंग एक्टर्स भी दिखाई दिए हैं जिनमें सबसे ज्यादा चर्चाएं एक लड़की को लेकर हो रही है जिसका नाम 'डॉट' (Dot) बताया जा रहा है.
Image
Caption
द आर्चीज के ट्रेलर में डॉट बेहद क्यूट आउटफिट पहने और स्टाइलिश हेयर स्टाइल में दिखाई दे रही हैं. इस ट्रेलर में उनके किरदार की एक झलक भी मिली है.
Image
Caption
सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स के बीच में भी डॉट को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. इसकी वजह उनका नाम भी है. कई लोग उनके नाम से कंफ्यूज हो गए और उनके बारे में जानना चाहते हैं.
Image
Caption
डॉट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं लेकिन ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनका यूजरनेम @/dotandthesyllables है. डॉट का पूरा नाम अदिती डॉट बताया जा रहा है. वो सोशल मीडिया पर 2017 से एक्टिव हैं.
Image
Caption
डॉट मशहूर भारतीय रॉक संगीतकार अमित सैगल की बेटी हैं. डॉट खुद भी एक म्यूजीशियन हैं और वो Everybody Dances to Techno नाम से अपनी कंपोजीशन भी रिलीज कर चुकी हैं.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर डॉट की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है और वो 6 साल की उम्र से म्यूजिक से जुडी़ हुई हैं. 2019 के एक वैलेंटाइंस डे वीडियो में डॉट का म्यूजिक फीचर हो चुका है.
Image
Caption
डॉट ने 'द अर्चीज' में एक्टिंग करने के साथ-साथ म्यूजिक दिया है जिसके बारे में उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में जानकारी दी है.
Image
Caption
डॉट ने 'द आर्चीज' का ट्रेलर शेयर करते हुए इंस्टा स्टोरी में लिखा- 'तो मैंवे जोया अख्तर की फिल्म #thearchies के लिए कुछ गाने गाए हैं और म्यूजिक भी दिया है और हां मैं खुद भी इसमें हूं'.
Short Title
The Archies: लोगों को Suhana Khan-Khushi Kapoor से ज्यादा पसंद आई यह लड़की, जाने