सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. राहुल वैद्य ने बीते साल ये भी कहा था कि उन्हें विराट कोहली ने ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद से ही अक्सर देखा गया है कि सिंगर क्रिकेटर के खिलाफ कुछ न कुछ कहते हुए आए है. बीते दिनों अवनीत कौर से जुड़ा एक पोस्ट विराट कोहली ने लाइक किया था, जिसे उन्होंने टेक्निकल ग्लिच बताया था, लेकिन इसपर राहुल वैद्य ने मजाक उड़ाया था और कोहली को सिंगर ने जोकर तक कह दिया था. वहीं, अब विराट कोहली ने सिंगर को अनब्लॉक कर दिया है, जिसको लेकर राहुल वैद्य ने रिएक्ट किया है.
Slide Photos
Image
Caption
सिंगर राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. राहुल वैद्य ने बीते साल ये भी कहा था कि उन्हें विराट कोहली ने ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद से ही अक्सर देखा गया है कि सिंगर क्रिकेटर के खिलाफ कुछ न कुछ कहते हुए आए है. बीते दिनों अवनीत कौर से जुड़ा एक पोस्ट विराट कोहली ने लाइक किया था, जिसे उन्होंने टेक्निकल ग्लिच बताया था, लेकिन इसपर राहुल वैद्य ने मजाक उड़ाया था और कोहली को सिंगर ने जोकर तक कह दिया था. वहीं, अब विराट कोहली ने सिंगर को अनब्लॉक कर दिया है, जिसको लेकर राहुल वैद्य ने रिएक्ट किया है.
Image
Caption
दरअसल, विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में वह भारतीय जवानों की तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, '' हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करेंगे.जय हिंद.
Image
Caption
इस पोस्ट को राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, '' शुक्रिया विराट कोहली, मुझे अनब्लॉक करने के लिए. आप क्रिकेट जगत के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं और आप भारत के गौरव हैं. जय हिंद, भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दे.
Image
Caption
बता दें कि बीते साल राहुल वैद्य ने एक बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इसके पीछे की वजह नहीं पता है. लेकिन हाल ही में विराट और राहुल के बीच विवाद काफी बढ़ गया था. दरअसल, इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने गलती से एक अवनीत कौर से जुड़ा एक पोस्ट लाइक कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि, '' मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा फ़ीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं अनुरोध करता हूं कि कोई अनावश्यक धारणा न बनाई जाए. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.
Image
Caption
अवनीत कौर के इस विवाद पर राहुल वैद्य कुद पड़े थे और उन्होंने क्रिकेटर को ट्रोल किया. उन्होंने कहा कि जैसे कि मैंने आप सभी को बताया है कि विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया है, तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी, विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म ने बोला होगा कि मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं. इसके बाद राहुल वैद्य को विराट के फैंस ने जमकर ट्रोल किया था और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
इस बीच राहुल वैद्य काफी बौखला गए थे और उन्होंने फिर एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, '' और अब तुम मुझे गाली दे रहे हो वो तो ठीक है पर तुम मेरी बीवी मेरी बहन को गाली दे रहे हो. जिनका इससे कोई लेना देना नहीं है! तो मैं सही था इसलिए तुम सब विराट कोहली के प्रशंसक जोकर हो! 2 कौड़ी के जोकर. सिंगर ने कोहली को जोकर बताया था. जिसके बाद और भी ज्यादा ट्रोल हुए थे.