भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के साथ यह ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत की टेस्ट जर्सी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी भावुक हो गए हैं और कई महान हस्तियों ने उन्हें आगे के लिए बधाई दी है. उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपने पति के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने अपने करियर के लिए कड़ी मेहनत की है और कई बार उनके आंसू भी छलके हैं.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के साथ यह ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने भारत की टेस्ट जर्सी पहने हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. उनके इस ऐलान के बाद फैंस काफी भावुक हो गए हैं और कई महान हस्तियों ने उन्हें आगे के लिए बधाई दी है. उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के लिए एक भावुक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने अपने करियर के लिए कड़ी मेहनत की है और कई बार उनके आंसू भी छलके हैं.
Image
Caption
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, '' वो रिकॉर्ड और माइलस्टोन्स की बातें करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो लड़ाई, जो किसी ने नहीं देखी और खेल के इस फॉर्मेट को आपने जो अटूट प्यार दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार और थोड़े विनम्र होकर लौटे, और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक सौभाग्य की बात है.
अनुष्का ने आगे कहा, '' किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है और इसलिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर हिस्सा अर्जित किया है.
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए विराट कोहली ने माना कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं था, लेकिन यह जरूरी था. अपने विचारों और देश के लिए सफेद जर्सी में खेलने से जुड़ी भावनाओं को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '' 14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी. ईमानदारी से मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली है. मुझे आकार दिया है और मुझे ऐसे सबक सिखाए है, जिन्हें मैं लाइफ भर साथ रखूगां. सफेद जर्सी में खेलना एक बहुत ही पर्सनल अनुभव है.
उन्होंने आगे लिखा, ''पीस, लंबे दिन, छोटे छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जैसा कि मैं इस फॉर्मेट से दूर जाता हूं, यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास था और इसने मुझे उससे कहीं अधिक दिया है, जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं, खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान शेयर किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे महसूस कराया कि मैं कर सकता हूं. मैं हमेशा मुस्कुराते हुए अपने टेस्ट करियर को देखूंगा. 269 साइनिंग ऑफ.
Image
Caption
वहीं, विराट कोहली के रिटायरमेंट अनाउंसमेंट के बाद तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने इसपर रिएक्ट किया और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी. एक्टर अपारशक्ति खुराना ने लिखा, '' मुझे ऐसे युग में जन्म लेने की खुशी है, जहां हमने इसे इंच-इंच करके देखा है. रब्ब चरधियां कलां इच रखे हमेंशा. दिव्येंदु ने लिखा, '' हमारा एंटरटेनमेंट करने के लिए थैंक्यू किंग. आपने हमें कितान प्राउड किया है. जिस तीव्रता के साथ आपने खेला, उसे निश्चित रूप से याद करेंगे अलविदा.
Virat Kohli Retirement Anushka Sharma Get Emotional After Virat Kohli Announce His Retirement From Test Format actress says I Will remember the tears you never showed