बॉलीवुड के कई एक्टर ऐसे हैं जिनपर रेप का या यौन शोषण का केस दर्ज हुआ था. कुछ नाम तो ऐसे हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
जून 2009 में, शाइनी आहूजा को 19 साल की नौकरानी का रेप करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. साथ ही एक्टर पर धमकाने का भी आरोप लगा था. उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और धारा 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. 2011 में आहूजा को 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद एक्टर का करियर बर्बाद हो गया था.
Image
Caption
एक्टर विजय राज भी रेप मामले को लेकर चर्चा में बने रहे. विजय राज पर विद्या बालन की फिल्म शेरनी के सेट पर एक सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न और पीछा करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस 2020 केस को लेकर अब फैसला आ गया है. गोंदिया कोर्ट ने इस मामले में एक्टर को भरी कर दिया है.
Image
Caption
प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी को साल 2014 में अपनी प्रेमिका के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, मुंबई सत्र न्यायालय ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था.
Image
Caption
एक्टर आदित्य पंचोली पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उनके संघर्ष के शुरुआती दिनों में उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पंचोली ने आरोपों से इनकार किया है. यही नहीं एक्टर पर अपनी पूर्व प्रेमिका पूजा बेदी की 15 साल की नौकरानी के साथ बलात्कार करने का भी आरोप लगाया गया था, जब वो और पूजा एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
Image
Caption
#MeToo कैम्पेन के तहत डायरेक्टर और राइटर विंटा नंदा ने एक्टर आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था और केस दर्ज कराया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने एक्टर को राहत दे दी थी. वहीं विंटा द्वारा आलोक पर लगाए गए आरोपों को मुंबई के सेशन कोर्ट ने गलत बताया है और आलोक को बेल दी थी.
vijay Raaz Rape Case Shiney Ahuja ankit tiwari alok nath aditya pancholi 5 Bollywood celebrities accused of sexual offence some acquitted and bail granted