प्यार के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने प्यार के कारण कई गलत फैसले लिए हैं. सेलिब्रिटी भी इसमें पीछे नहीं हैं. एक्टर और एक्ट्रेसेज की प्रेम कहानियां और ब्रेकअप की बातें हमेशा चर्चा में रहती हैं. आइए जानें ऐसी ही एक एक्ट्रसे के बारे बताएं में जो प्यार के लिए अपना करियर छोड़ने को तैयार थी. अभिनेत्री ने तलाक के बाद जोरदार वापसी की.
Slide Photos
Image
Caption
जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर एक समय टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल थे. दोनों ने मेडिकल सीरीज 'दिल मिल गए' में साथ काम किया था और उसी दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा था. उनकी शादी 2012 में हुई थी, लेकिन दो साल के भीतर ही उनका रिश्ता टूट गया और 2014 में उनका तलाक हो गया.
Image
Caption
प्यार के लिए करियर छोड़ दिया
जेनिफर विंगेट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह प्यार के लिए अपना करियर भी छोड़ने को तैयार थीं. उन्होंने कहा, "मेरे आस-पास बहुत से लोग मुझे रोक रहे थे , लोग मुझे इस रिश्ते में न पड़ने के लिए कह रहे थे, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी. मैं इस हद तक प्यार में थी कि मुझे आगे कोई रोल या कमा नहीं मिलता तो भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी. मैं हाउस वाइफ बनने के लिए तैयार थी.
Image
Caption
कम बैक ने दिया नया मुकाम
लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था, प्यार का जब नशा उतरा तो पता चला उनका फैसला उनके लिए ही खतरनाक बन गया था. प्यार में धोखा और नाकामी ने उन्हें झकझोड़ के रख दिया था. लेकिन जेनिफर ने इन हालातों से पार पाया और उन्होंने कम बैक किया और ऐसा किया कि उनकी एक्टिंग के साथ फीस भी बढ़ गई.
Image
Caption
जेनिफर आज टीवी की सबसे लोकप्रिय और महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह आज एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं.
शादी के बाद जब वह काम पर लौटी तो उनके फैंस पहले से ज्यादा बढ़ गए थे और उनकी कीमत इससे और बढ़ती गई.अगर ये कहे कि प्यार में धोखा शायद जेनिफर को नई जिंदगी, नाम-पैसा और शौहरत दे गया तो ये गलत नहीं होगा.
Image
Caption
जेनिफर ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था. वह पहली बार आमिर खान और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' (1995) में दिखाई दीं. वह ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की 'कुछ ना कहो' (2003) में भी दिखाई दीं. इसके बाद उन्होंने 'शाका लाका बूम बूम' (2002) श्रृंखला के माध्यम से टीवी में प्रवेश किया. 'कसौटी जिंदगी की', 'सरस्वतीचंद्र' और 'बेहद' जैसे सीरियल्स ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई.
Image
Caption
वहीं, करण ने टीवी और फिल्म दोनों में काम किया. जेनिफर से तलाक के बाद उन्होंने 2016 में अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी की. उनकी एक बेटी है जिसका नाम देवी है. करण आखिरी बार फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे.
भले ही जेनिफर और करण का ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन उनके फैंस आज भी 'दिल मिल गए' को याद करते हैं. जेनिफर जहां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए आज भी चर्चा में हैं, वहीं करण अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं और जेनिफर सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
This TV actress left her career for love then made a great comeback after betrayal and divorce became highest paid Tv actress Jennifer Winget Karan Singh Grover betrayal in affair Story