22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें से 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक था. इस घटना के बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओजेके में 9 आंतकी शिविरों पर हमला किया, जिसमें 100 आतंकी मारे गए. इसके बाद से दोनों देशों में जवाबी कार्रवाई जारी है. इस बीच आज हम एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने 1999 के कारगिल वॉर में हिस्सा लिया था. यह एक्टर क्विक रिएक्शन टीम का हिस्सा था और यह एक्टर कारगिल वॉर के दौरान सैनिकों के साथ दो सप्ताह से ज्यादा वक्त तक रहा था.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं नाना पाटेकर की. जिन्होंने 1991 की फिल्म प्रहार में मेजर प्रताप चौहान का रोल अदा किया था. नाना पाटेकर ने 1999 के कारगिल वॉर के दौरान भारतीय सेना के साथ लड़ाई लड़ी थी, जिसमें उन्होंने दो सप्ताह से ज्यादा समय बिताया था और एक चौकी से दूसरी चौकी पर गए थे. पाटेकर सैनिकों के लिए एक इंस्पीरेशन थे, जो एक सभी के लिए चियरलीडर के तौर पर काम कर रहे थे.
Image
Caption
वहीं, उन्होंने लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में नाना ने भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 के कारगिल वॉर के दिनों को याद करते हुए कहा, '' आखिरकार मैं क्विक रिएक्शन टीम का मेंबर था. यह सबसे विशिष्ट बलों में से एक है. इतना तो हम कुछ कर सकते हैं देश के लिए.
Image
Caption
बता दें कि नाना पाटेकर ने कई मौकों पर सशस्त्र बलों और सैनिकों के बारे में अपनी राय जाहिर की है, जो कि देश के असली नायक हैं. उन्होंने लोगों को एक्टर्स की पूजा न करने की सलाह दी, क्योंकि उनके लिए लड़ने वाले और देश की सुरक्षा के लिए गोली खाने वाले सैनिक ही असली हीरो हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, '' हमारा सबसे बड़ा हथियार बोफोर्स या एके नहीं, बल्कि हमारे जवान हैं.
वहीं, 2016 में जब बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन किया गया था, तब नाना पाटेकर ने इस फैसले को सपोर्ट किया था. उन्होंने इसको लेकर कहा था, '' सबसे पहले मेरा देश है. मैं अपने देश से बाहर किसी को नहीं जानता और ना ही जानना चाहता हूं. देश के सामने एक कलाकार बहुत छोटा है. मैं सेना में था और मैंने वहां ढाई साल बिताए हैं. इसलिए मुझे पता है कि हमारे सबसे बड़े नायक कौन है. हमारे सेना के जवानों से बड़ा कोई नायक नहीं हो सकता है. हमारे असली नायक हमारे जवान है.
Image
Caption
बता दें कि भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के द्वारा हमला किए जाने के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया. इसके अलावा फेमस एक्टर्स फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर, सजल अली, अली जफर, के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. इसके अलावा फवाद खान बॉलीवुड में फिल्म अबीर गुलाल से वापसी करने जा रहे थे, तो इस मूवी को भी ब्लॉक कर दिया गया है.