आज हम एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पिता का कर्ज उतारने के लिए बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा था. यह एक्टर अपनी बॉलीवुड फिल्म से ही स्टार बन गया था और इसने एक ही एक्ट्रेस संग 12 फिल्मों में काम किया था. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, लीजेंडरी एक्टर शोमैन राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की. ऋषि कपूर ने 1970 में मेरा नाम जोकर में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. बाद में फिल्म की असफलता के कारण भारी कर्ज चुकाने के लिए ऋषि अपने पिता की डायरेक्शन और प्रोडक्शन फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो कि 1973 में रिलीज हुई. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने भी अपने करियर की शुरुआत की और उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला.
Image
Caption
ऋषि ने अपने करियर में 12 फिल्मों में नीतू सिंह के साथ काम किया, जो कि बाद में उनकी पत्नी बनीं. दोनों ने 22 जनवरी 1980 को शादी की. कपल के दो बच्चों के पेरेंट्स हैं, जिसमें एक उनकी बेटी है रिद्धिमा कपूर और एक बेटा है रणबीर कपूर, जो कि आज बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर्स में शुमार हैं.
Image
Caption
ऋषि कपूर ने अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जी है और उन्हें किसी भी चीज का पछतावा नहीं रहा है. हालांकि उनका अपने बेटे रणबीर कपूर संग करीबी रिश्ता नहीं था, जिसको लेकर उन्हें पछतावा था. दरअसल, अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में उन्होंने कहा था, '' हमारे बीच जो दूरी है वह मेरे और मेरे पिता के बीच की दूरी के समान है. रणबीर और मैं एक दूसरे को इस जगह से देखते हैं, लेकिन एक दूसरे को महसूस नहीं कर सकते. कम से कम मैं नहीं कर सकता. कई बार मुझे लगता है कि मैं अपने बेटे का दोस्त बनने से चूक गया हूं.
Image
Caption
वहीं, अनुपम खेर शो में ऋषि कपूर ने कहा था कि उन्होंने 25 साल तक रोमांटिक लीड रोल करके दर्शकों को बेवकूफ बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने बॉलीवुड में एंट्री की तो उन्होंने फिल्मों से संन्यास लेने के बारे में सोचा था, लेकिन उन्होंने खुद को नया रूप दिया और 2020 तक काम किया.
Image
Caption
बता दें कि ऋषि कपूर को 2018 में ल्यूकेमिया का पता चला था और वे इलाज के लिए न्यूयॉर्क शहर गए थे. एक साल तक सफल इलाज के बाद वह 26 दिसंबर 2019 को भारत लौट आए. हालांकि सांस लेने में मुश्किल के कारण उन्हें 29 अप्रैल 2020 को सर एच.एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर कपूर का 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया के दोबारा होने से निधन हो गया था.