बॉलीवुड के जानी मानी राइटर कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. नए घर की खुशी में कपल ने बॉलीवुड के कलाकारों और परिवार के लिए गृह प्रवेश की पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की है. वहीं, कनिका ढिल्लों सफेद रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने दोस्तों और मेहमानों का स्वागत किया और पैपराजी के आगे अलग अलग पोज में तस्वीरें भी क्लिक करवाई है. ढिल्लों ने बीते दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस को लेकर भी ऐलान किया था कि उन्होंने इसकी शुरुआत की है. इसके लिए कृति सेनन ने उनके साथ हाथ मिलाया है. क्योंकि कृति सेनन अब प्रोड्यूसर बन गई हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस प्रोजेक्ट में काजोल के साथ कृति भी एक्ट करेंगी. वहीं, कनिका और हिमांशु की पार्टी में कृति सेनन ब्लू कलर को- ऑर्ड सेट पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं और पैपराजी को पोज देते हुए तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं.
Image
Caption
इसी बीच तमन्ना भाटिया भी ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आती हैं. इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर की चेन कमर में पहनी है और वह अपने इस लुक में बेहद शानदार लग रही हैं.
Image
Caption
हिमांशु और कनिका की पार्टी में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ब्लैक एंड व्हाइट कुर्ता में नजर आ रही हैं. जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद शानदार लग रही हैं. इसके साथ ही एक्टर विक्की कौशल भी छोटे भाई सनी कौशल भी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
कनिका ढिल्लों की इस पार्टी में एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी नजर आई हैं. उन्होंने इस दौरान खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी पहनी थी और वह अपने कर्ली बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ ही कनिका के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
Image
Caption
बता दें कि कनिका ने तापसी पन्नू की फिल्म मनमर्जियां का लेखन किया था. इस फिल्म में तापसी के साथ अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल ने काम किया था. वहीं, फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था.
Image
Caption
इस पार्टी में एक्ट्रेस रवीना टंडन भी अपनी प्यारी बेटी राशा थडानी के साथ पहुंची थी. इस दौरान मां बेटी की जोड़ी कमाल नजर आ रही थी. राशा और रवीना ब्लैक आउटफिट में ट्विंनिंग करते हुए नजर आ रही हैं.
Image
Caption
वहीं, जाने माने एक्टर जिमी शेरगिल अपनी पत्नी के साथ कनिका हिमांशु के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे हैं. इस दौरान कपल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
Image
Caption
वहीं, आपको बता दें कि हिमांशु को मुख्य रूप से आनंद एल राय के साथ काम करने के लिए जाना जाता है. तनु वेड्स मनु से लेकर अतरंगी रे और रक्षा बंधन तक के लेखक के रूप में काम किया है. पार्टी में डायरेक्टर आनंद एल राय भी नजर आए थी.