सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के रिलेशनशिप की न्यूज छा गई है. दोनों की तस्वीरें धड़ाधड़ शेयर की जा रही हैं. हालांकि, सुष्मिता की खूबसूरती और फिटनेस पर फिदा होने वाले आज भी कई लोग हैं. लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद भी उनके फैंस कम नहीं हुए हैं. उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि उम्र तो शायद उन्हें छूकर भी नहीं गुजरी है.
Slide Photos
Image
Caption
मालदीव हॉलिडे की इस तस्वीर में सुष की टोंड लेग्स और बॉडी देखकर शायद ही कोई फिदा न हो. सुष्मिता वेकेशन पर हों या एयरपोर्ट लुक में उनकी अदा और फैशन सेंस जबरदस्त होते हैं.
Image
Caption
सुष्मिता उन सेलेब्स में हैं जो नो मेकअप लुक में अपनी सेल्फी शेयर करती हैं. इतना ही नहीं अक्सर ही वह अपने जिम वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. नो मेकअप लुक में भी उनकी खूबसूरती झलकती है.
Image
Caption
सुष्मिता की गिनती हमेशा ही बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर हुई है. वह बिंदास तरीके से जिंदगी जीती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों में यह झलकता है. उनके इंस्टाग्राम पर मोनोकिनी, बिकिनी और स्विमवेयर में भी कई तस्वीरें हैं.
Image
Caption
सुष्मिता ट्रेडिशनल लुक हो या कैजुअल या फिर स्पोर्टी, हर लुक में वह शानदार लगती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि फैशन उनके लिए कंफर्ट है. वह किसी भी लुक को अपने कंफर्ट के मुताबिक कैरी कर सकती हैं.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड डीवा सुष्मिता की तस्वीरों को देखकर अंग्रेजी की कहावत सच लगने लगती है, 'एजिंग लाइक फाइन वाइन'. सुष की तस्वीरें देखकर यकीन हो जाता है कि उम्र उन्हें शायद छूकर भी नहीं निकली है. वह आज भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं.
Image
Caption
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता के 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी तस्वीरों पर लाखों लाइक्स, कॉमेंट होते हैं. उनकी खूबसूरती और फिटनेस बहुत सी महिलाओं के लिए प्रेरणा है.