Skip to main content

User account menu

  • Log in

49 साल की हुईं ब्यूटी क्वीन Sushmita Sen, इस एक वजह से सालों लगाए थे कोर्ट के चक्कर

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. एंटरटेनमेंट
  3. बॉलीवुड
Profile picture for user jyoti verma
Submitted by jyoti verma on Tue, 11/19/2024 - 10:32

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं और वह आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं. सुष्मिता सेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ था. तो चलिए इसी मौके पर जानते हैं ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में.

Slide Photos
Image
Sushmita sen Won Miss Universe Title in 1994
Caption

सुष्मिता सेन का आज जन्मदिन है. 18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. इस कॉम्पिटिशन में उनके साथ ऐश्वर्या राय भी थी और वो रनरअप रही थीं. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने टॉप थ्री में मिस कोलंबिया केरोलीन गोमेज और मिस वेनेजुएला मिनोर्का मर्काडो के साथ जगह बनाई थी. इन दोनों हसीनाओं को मात देते हुए सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था.

Image
Sushmita Sen Filmy Career
Caption

मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन जीतने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. सुष्मिता ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत की. एक्ट्रेस ने 1996 में आई फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद वह 1997 की तमिल फिल्म रतचगन में नागार्जुन के साथ दिखाई दीं. फिल्म वह जोर, बिवी नंबर 1, सिर्फ तुम, हिंदुस्तान की कसम, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बस इतना सा ख्वाब है. आंखे, तुमको ना भूल पाएंगे. मैं हूं ना, जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

Image
Sushmita Sen Daughter Renee Sen
Caption

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा था जब उन्होंने कोर्ट के खूब चक्कर काटे थे. दरअसल, यह तब हुआ था जब उन्होंने साल 2000 में एक बेटी को गोद लेने का विचार किया था. तब वह सिर्फ 24 साल की थी. इस दौरान उन्हें अपनी पहली बेटी रेने सेन के एडॉप्शन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि वह कुंवारी थी. उन्होंने रेने के एडॉप्ट करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी. 

Image
Sushmita Sen Daughter Renee Sen Alisah Sen
Caption

हालांकि दूसरी बेटी अलीसा के एडॉप्शन में भी उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया था. दरअसल, ट्विंकल खन्ना के साथ इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया था कि अलीसा को अडॉप्ट करने के लिए उन्हें 10 साल का इंतजार करना पड़ा था. सुष्मिता ने बताया कि उन्हें पहली बार एडॉप्शन सेंटर ले जाया गया तो उनकी उम्र सिर्फ 19 साल की थी. उन्होंने कहा, '' ये दिल तोड़ने वाला था, क्योंकि मैं वहा सिर्फ फोटोज क्लिक करवा रही थी, लेकिन उंदर से कुछ फील हुआ कि ये ठीक नहीं है. मैंने अपनी मौसी और बाकी सब से पूछना शुरू किया कि अगर मैं एडॉप्ट करना चाहूं तो कितना मुश्किल होगा. 

Image
Sushmita Sen Daughter Renee Sen Adoption Process
Caption

इसके आगे सुष्मिता ने कहा कि उन्हें अगर किसी को एडॉप्ट करना है तो पहले कर लेना चाहिए, क्योंकि उसके बाद दिक्कत होगी. सुष्मिता की मां ने ये भी कहा कि तुम खुद अभी बच्ची हो. इसके बाद सुष्मिता ने 21 साल की उम्र में हाई कोर्ट में एडॉप्शन के लिए अप्लाई किया और उनके मामले की सुनवाई को 3 साल लग गए. एक्ट्रेस ने बताया कि, '' जज ने मुझे देखा और  कहा कि मेरी प्रैक्टिस के 38 साल में, अगर मैंने आज इस ऑर्डर पर साइन किया तो तुमने ये काम ठीक से नहीं किया, तो तुम और मैं दोनों जिम्मेदार होंगे. सुष्मिता ने बताया कि जज की बात सुन वह रोने लगी. इसके बाद उनके पिता से सवाल किया गया कि, '' मिस्टर सेन आपकी बेटी की शादी और सब कुछ इस फैसले से इफेक्ट होगा. आपको इससे कोई दिक्कत है. सुष्मिता के पिता बहुत सादगी से इसपर जवाब दिया, जिससे जज राजी हो गए. 
 

Image
Sushmita Sen Daughter Alisah Sen
Caption

वहीं, अलीसा के वक्त सुष्मिता ने बताया कि ज्यादा मुश्किल नहीं आई, लेकिन कोर्ट के नियम के मुताबिक अगर किसी ने एक लड़की गोद ली है, तो वह दोबारा भी लड़की को गोद नहीं ले सकती है, उसे लड़के को गोद लेना होगा. 
 

Image
10 Year Time Has Taken In Alisah Adoption
Caption

एक्ट्रेस ने बताया कि'' लेकिन अनाथालय में सिर्फ लड़कियां ही थी. तो 10 साल हमने, एडॉप्शन का इंतजार किया, दूसरे परिवारों के साथ मिलकर बात की. हम 15 नवंबर को यह केस जीते और 18 नवंबर को अलीसा घर आई. तो लोगों को सुनाने के लिए उनके पास कहानी है कि मेरी मां ने मेरे लिए 10 साल का इंतजार किया ताकि कानून को बदलवा सके और उन्हें घर ला सकें. 
 

Section Hindi
बॉलीवुड
एंटरटेनमेंट
Authors
ज्योति वर्मा
Tags Hindi
Sushmita Sen
Sushmita Sen 49th Birthday
Sushmita Sen Miss Universe
sushmita sen news
sushmita sen birthday
Sushmita Sen Happy Birthday
Sushmita Sen Daughter Renee Sen
Sushmita Sen Daughter Alisah Sen
Sushmita Sen Daughter Renee Sen Adoption
Url Title
Sushmita Sen 49th Birthday Know Some Unheard Stories Of Miss Universe Sushmita Sen Daughter Renee Sen Alisah Sen Adoption
Embargo
Off
Page views
1
Created by
jyoti verma
Updated by
jyoti verma
Published by
jyoti verma
Language
Hindi
Thumbnail Image
 Sushmita Sen
Date published
Tue, 11/19/2024 - 10:32
Date updated
Tue, 11/19/2024 - 10:32
Home Title

49 साल की हुईं ब्यूटी क्वीन Sushmita Sen, इस एक वजह से सालों लगाए थे कोर्ट के चक्कर